पटना: बिहार की राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में गुरुवार की देर शाम एक बार फिर आग लग गई. आग बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर लगी है, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, इस भवन में नौ दिन के भीतर आग लगने की यह दूसरी घटना है.


इस संबंध में मौके पर मौजूद दमकल कर्मी बब्लू कुमार ने बताया कि पूरवा हवा के कारण विश्वेश्वरैया भवन में दोबारा आग लग गई. बिल्डिंग के पास में कचरा में आग की चिंगारी थी, जो तेज हवा के कारण सुलग गई और बिल्डिंग तक पहुंच गई. दमकल कर्मी ने बताया कि इस घटना से नुकसान कम होने की उम्मीद है. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.


ये भी पढ़ें- पटना के विश्वेश्वरैया भवन में आज से 2 दिनों तक प्रवेश पर रोक, तेज प्रताप ने कहा- घोटाला वाला पूरा फाइल ई सब जला दिया


'आग लगी है या लगाई गई है'


बता दें कि विश्वेश्वरैया भवन में पहली बार लगे आग के कारणों का भी पता अब तक नहीं चल सका है. तब आग बिल्डिंग के तीसरी मंजिल से पांचवीं मंजिल तक लगी थी. कहा जा रहा था कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. इस भवन में बिहार सरकार के तमाम इंजीनियरिंग विभागों का कार्यालय है. इस भवन का मरम्मत का कार्य चल रहा है. वहीं, आग लगने से काफी सामान जलने की उम्मीद है. तब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि आग लगी है या लगाई गई है यह जांच का विषय है. 


सुरक्षा के द्दष्टिकोण से प्रवेश पर लगी थी दो दिन की रोक


गौरतलब है कि पहली बार आग लगने के बाद सरकार के आदेश पर दो दिनों तक यानी 12 और 13 मई को इस भवन में कर्मियों और लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से आयुक्त, पटना प्रमंडल सह सचिव, भवन निर्माण विभाग रवि ने यह आदेश दिया था. आदेश में यह कहा गया था कि विश्वेश्वरैया भवन स्थित कार्यालयों के कर्मियों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी विश्वेश्वरैया भवन में प्रवेश वर्जित रहेगा. आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.


ये भी पढ़ें- Patna News: राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग, यहां कई सरकारी विभागों का है कार्यालय, VIDEO