Patna News: नई दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस में लगी आग, धुआं देखकर सहम उठे यात्री, बिहटा स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
आग की लपटों को देखकर यात्री सहम उठे. बिहटा स्टेशन पर गाड़ी खड़ी कर आग पर काबू पाया गया. मगध एक्सप्रेस के डी-1 कोच में आग लगी है.
![Patna News: नई दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस में लगी आग, धुआं देखकर सहम उठे यात्री, बिहटा स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन Patna News: Fire Broke Out in Magadh Express while train coming from New delhi to Patna, Short Circuit at Bihta Station ann Patna News: नई दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस में लगी आग, धुआं देखकर सहम उठे यात्री, बिहटा स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/86e00f7bc51dae7202cb2af7d68ee141_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः राजधानी पटना से सटे बिहटा के पास नई दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. आग की लपटों को देखकर यात्री सहम उठे. बिहटा स्टेशन पर गाड़ी खड़ी कर आग पर काबू पाया गया. मगध एक्सप्रेस के डी-1 कोच में आग लगी है.
बताया जाता है कि आग मामूली रूप से लगी थी इसके कारण कोई बड़ी क्षति नहीं हुई. हालांकि यात्रियों में भगदड़ का माहौल हो गया था. दानापुर के डीआरएम प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि डी-1 कोच में स्मोकिंग हुई थी जिसके बाद ट्रेन को बिहटा में ही रोका गया. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. 12 बजकर 5 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत रेलवे के कर्मचारियों ने इस पर काबू पा लिया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सम्राट अशोक के ‘अपमान’ पर भड़के जीतन राम मांझी, कहा- यह सिर्फ इसलिए हो रहा क्योंकि वो पिछड़ी जाति से थे
मगध एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे यात्री रुदल साव और चंदन कुमार ने बताया कि अचानक गेट के पास आग लगी और अफरातफरी का माहौल हो गया. इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन के अंदर जंजीर खींची और ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद सभी यात्री बाहर निकल गए. फिर इसकी सूचना गार्ड और ड्राइवर को दी गई. आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और ट्रेन के बोगी में लगे फायर गैस की मदद से आग पर काबू पाया गया.
ट्रेन के पायलट ने क्या कहा?
ट्रेन के पायलट रामबाबू सिंह ने कहा कि डी-1 कोच में आग लगने के बाद यात्रियों में काफी भगदड़ का माहौल हो गया था. इसके बाद बिहटा स्टेशन पर गाड़ी रोकी गई. तत्काल इसकी सूचना आला अधिकारी को दी गई ट्रेन के अंदर बैठे गार्ड और ड्राइवर के अलावा आरपीएफ के जवानों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिली थी फिलहाल कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है सब कुछ सामान हो चुका है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)