पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में रविवार की देर शाम जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़ गए. कई राउंड गोलीबारी भी हुई. घटना बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव की है. गोली लगने से एक पक्ष से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. मृतक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी हरेंद्र वर्मा के रूप में की गई है. उम्र 40 वर्ष के आसपास है. परिजनों ने गांव के ही मुकेश सिंह और उसके आदमियों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. गोलीबारी की घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई.
सोमवार की सुबह घटना के विरोध में पीड़ित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. मृतक के परिजन रविंद्र कुमार वर्मा एवं गुड्डू कुमार ने एकतरफा फायरिंग की बात कही है. मुकेश सिंह और उसके आदमियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. मृतक का परिवार मुआवजा की मांग कर रहा है. परिजनों ने कहा कि मृतक हरेंद्र वर्मा की चार बेटियां हैं. मौत के बाद परिवार पूरी तरह से टूट चुका है.
भूमि विवाद की सामने आ रही बात
घटना के बाद से फायरिंग करने वाला आरोपित मुकेश फरार है. घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सनोवर खान ने बताया कि सिकंदरपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंची. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे जांच के बाद कार्रवाई होगी. रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस इस गोलीबारी को लेकर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'तेजस्वी के बाथरूम तक लगे थे 46 AC', बिहार में 'बंगले की सियासत' पर बोले सुशील कुमार मोदी