पटनाः राजधानी पटना से सटे बिहटा में अवैध खनन को लेकर मंगलवार को दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई है. इस दौरान कई पोकलेन मशीन में आग भी लगाई गई है. बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर अवैध बालू के वर्चस्व को लेकर दो गुट भिड़े थे. अवैध रूप से खनन कर रहे एक दर्जन से ऊपर पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना से बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.


बताया जाता है कि अमनाबाद बालू घाट पर दिन-रात लगातार अवैध बालू का खेल होता है, लेकिन इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन इससे अंजान बना रहता है. यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी अवैध खनन में लगी पोकलेन मशीनों को आग के हवाले किया जा चुका है. दो गुट लगातार वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं.


यह भी पढ़ें- Supaul News: बिहार के सुपौल में फंदे से लटकी मिली युवक की लाश, कॉल रिकॉर्डिंग से सामने आई ये बात


घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं


अमनाबाद बालू घाट पर हुई गोलीबारी और एक दर्जनों से ऊपर पोकलेन मशीनों को आग के हवाले करने के बाद कुछ देर तक इलाका रणक्षेत्र में बदला रहा. लोगों ने दबी जुबान में कहा कि पुलिस भी यहां जाने से डरती है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.


इस पूरे मामले में बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है कि अमनाबाद बालू घाट और टापू की आड़ में अवैध खनन का कारोबार बालू माफिया द्वारा किया जा रहा था. पूर्व के विवाद को लेकर दो बालू माफिया के बीच वर्चस्व की लड़ाई हुई है. कई पोकलेन मशीनों को आग के हवाले भी करने की बात आई है. इस मामले में अभी तक किसी की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस गांव में छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Subhash Singh Death: BJP विधायक और नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री सुभाष सिंह का निधन, दिल्ली AIIMS थे भर्ती