Patna News: राजधानी में हुआ बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने गए चार मजदूरों की मौत
Bihar News: पटना में हुए हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मजदूर शटरिंग खोलने सेप्टिक टैंक में उतरे थे. इस दौरान दम घुटने से चार मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है.
Patna News: पटना जिले के बाढ़ में बुराई बाग गांव में सेप्टिक टैंक में बुधवार को चार मजदूर फंस गए थे. सुबह 11 बजे से मजदूर फंसे थे. मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन डॉक्टर ने सभी मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के लिए मजदूर सेप्टिक टैंक में गए थे. इस दौरान यह बड़ा हादसा हो गया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.
प्रशासन ने रेस्क्यू कर मजदूरों को बाहर निकाला
मिली जानकारी के अनुसार बुराई बाग में शौचालय की शटरिंग को खोलने के लिए टैंक में मजदूर उतरे थे, लेकिन अंदर जाने के बाद सभी मजदूर फंस गए. मजदूरों के अंदर फंसे होने की खबर मिलते ही इलाके में चीख पुकार शुरू हो गई. टंकी में फंसे सभी मजदूरों को सांस लेने में भारी परेशानी होने लगी. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन रेस्क्यू शुरू कर दिया. इसके तुरंत बाद मौके पर प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस को भेजा गया. साथ ही अंदर फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू किया गया. प्रशासन के कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे.
डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया
रेस्क्यू ऑपरेशन कर कड़ी मशक्कत के बाद टंकी से चारों मजदूरों को बाहर निकाला गया जब ये सभी बाहर आए तो बेहोश थे. इन सभी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने इन सभी को मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूरों की पहचान 27 वर्षीय जोगन राम, 30 वर्षीय झूना राम, 25 वर्षीय पवन कुमार और 20 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: पत्नी से मन भरा तो बना लिया GF, 'मिजाज-ए-इश्क' वाले पति को ऐसे सिखाया सबक, बांका का मामला