पटना: बिहार में पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात सड़क के किनारे खराब ट्रक में एक हाइवा ने जोरदार टक्कर (Road Accident) मार दी. इस दुर्घटना में ट्रक की मरम्‍मत कर रहे पांच लोगों की दर्दनाक मौत (Patna News)  हो गई. पुलिस के अनुसार, रानी तालाब के सैदाबाद चौक के पास देर रात एक ट्रक खराब हो गई. इसके बाद चालक आसपास से तीन मेकेनिक को बुला कर लाया. चालक और तीनों मेकेनिक ट्रक को जैक पर खड़ा कर ट्रक को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान एक हाइवा ने खड़े ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी. 


ठोकर लगते ही ट्रक जैक से नीचे गिर गया और काम कर रहे तीन मेकेनिक, ट्रक चालक और सह चालक की दबकर मौत हो गई.


पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी


घटना की सूचना मिलते ही रानीतालाब पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन की. रानी तालाब के थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान ट्रक चालक सीतामढ़ी के जागेश्वर दास, रानी तालाब निवासी अजीत कुमार के रूप में की गई है. शेष शवों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. घटना के बाद हाइवा का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. वहीं, बताया जा रहा है कि अधिक कुहासा की वजह से यह सड़क दुर्घटना हुई है.


शवों की शिनाख्त में जुटी पुलिस


वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दो शवों की पहचान के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही अन्य शवों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.


ये भी पढे़ं: Bihar Weather: पटना सहित इन जिलों में अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, घना कुहासा और शीतलहर की दी गई चेतावनी