Harilal Sweets: पटना के मशहूर हरिलाल स्वीट्स का मालिक गिरफ्तार, घर से मिली महंगी शराब की बोतलें
Harilal Patna Raid: पांच मार्च को हरिलाल ने बिहार विधान सभा परिसर में भी आउटलेट खोला था. इसी साल जनवरी महीने में भी हरिलाल के कई ठिकानों पर छापेमारी पटना में हुई थी.

Harilal Sweets: पटना के मशहूर हरिलाल स्वीट्स के मालिक संदीप को पुलिस ने गुरुवार (20 मार्च, 2025) की देर रात गिरफ्तार कर लिया. टैक्स चोरी के मामले में हरिलाल के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की. इसी दौरान बुद्धा कॉलोनी स्थित हरि विला से महंगी विदेशी शराब की कई बोतलें मिलीं. शराब मिलने के बाद बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
गिरफ्तार संदीप हरिलाल का डायरेक्टर और को फाउंडर है. संदीप के आवास से ये शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. पटना में हरिलाल की कई दुकानें हैं. पटना में ये बड़ा नाम है. इनकम टैक्स की कार्रवाई के बाद शहर के बड़े व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. गिरफ्तार संदीप से पुलिस पूछताछ कर रही है.
विधानसभा परिसर में भी खोला था आउटलेट
पिछले दिनों ही (पांच मार्च को) हरिलाल ने बिहार विधान सभा परिसर में भी आउटलेट खोला था. इसी साल (2025) जनवरी महीने में भी हरिलाल के कई ठिकानों पर पटना में छापेमारी हुई थी. इसमें करोड़ों की कर (टैक्स) चोरी के साक्ष्य सामने आए थे. अब गुरुवार को भी टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की. इसी दौरान शराब की बोतलें मिलीं. छापेमारी के दौरान एक बड़े व्यवसायी के यहां से शराब मिलने के बाद अब तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं.
इस मामले में बुद्धा कॉलोनी थाने के सब इंस्पेक्टर राणा कुमार ने बताया कि इनकम टैक्स की टीम आई थी. छापेमारी की गई है. कुछ शराब बरामद हुई है. कितनी बोतल शराब मिली है इस पर कहा कि करीब सात लीटर शराब होगी. किसके घर पर छापेमारी हुई है इस सवाल पर पुलिस ने संदीप नाम बताया. हालांकि मीडिया ने पूछा कि हरिलाल के मालिक संदीप? इस पर पुलिस ने कहा कि जांच के बाद पता चलेगा.
यह भी पढ़ें- बिहार के जेल में बंद पाकिस्तानी युवती को मिली बेल, प्यार के लिए आई थी भारत, अब प्रेमी को सौंपा गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

