पटनाः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी (JDU Ashok Choudhary) ने फिल्म दिखाने का ऑफर दिया है. शुक्रवार को वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे इस दौरान गिरिराज सिंह के एक बयान पर कि सिनेमा हॉल जाने में डर लगता है इस पर जवाब दिया. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि गिरिराज सिंह किस सिनेमा हॉल चले गए कि उनको डर लगने लगा? पता कर लिया जाए कि सिनेमा हॉल में कितनी सीटें खाली रह रही हैं. गिरिराज सिंह बिहार आएं उनको हमलोग लेकर चलेंगे.


अशोक चौधरी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पीसी कर रहे थे. इस दौरान तेज प्रताप के साथ मीटिंग में उनके जीजा शैलेश के जाने के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि ऐसा होता है कि जब आप नए डिपार्टमेंट में जॉइन करने जाते हैं तो आपके करीबी या मित्र साथी, परिवार के सदस्य चले जाते हैं. मेरे साथ भी कई बार हुआ है. ऐसे में शैलेश कुमार गए होंगे क्योंकि पहली बार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग थी. हां ये बात है कि शैलेश कुमार को ध्यान रखना चाहिए था कि ऑफिशियल मीटिंग है तो इससे दूरी बनाकर रखें.


यह भी पढ़ें- तेज-तेजस्वी के बचाव में उतरीं रोहिणी तो BJP नेता ने दिया जवाब, अर्जित चौबे बोले- ये नौवीं फेल भाई की तरह अज्ञान


पीएम पद को लेकर स्पष्ट कर चुके हैं सीएम


नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में अशोक चौधरी ने कहा कि सीएम ने यह साफ कहा है कि वह इस पद के प्रत्याशी नहीं हैं. देश में कांग्रेस सहित जो दल बीजेपी के खिलाफ हैं उन सभी के पास वह जरूर बात करेंगे ताकि 2024 में भारतीय जनता पार्टी को सामूहिक रूप से टक्कर दी जा सके.


वहीं बिहार में बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे जंगलराज के आरोप पर अशोक चौधरी ने कहा कि जो छिटपुट घटनाएं 2015 से लेकर 2017 में हुईं वही घटनाएं आज 2017 से लेकर 2022 में हुई हैं. इसमें जंगलराज की क्या बात है. आप भय का माहौल बनाना चाहते हैं. नीतीश कुमार सबके हैं. बिहार में कानून का राज कायम है.


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor Statement: 2014 और 2022 के नीतीश कुमार में जमीन आसमान का फर्क, PK बोले- बिहार में ये छठा प्रयोग