Patna News: पटना में स्वर्ण कारोबारी से 50 लाख के गहने की लूट, CCTV फुटेज वायरल, एक मिनट में बैग लेकर निकले बदमाश
Jewelery of 50 Lakhs Looted: मामला तीन दिन पुराना है. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं. वारदात बाकरगंज स्थित आभूषण दुकान जाने के दौरान की है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्वर्ण कारोबारी से 50 लाख रुपये की लूटपाट की गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. लूटपाट के दौरान का पूरा मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना खाजेकला थाना इलाके के सोना टोली के आसपास की है. बताया गया कि 28 जनवरी को ये घटना घटी थी जिसका फुटेज अब वायरल हो रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है, लेकिन उनके हाथ अभी पूरी तरह से खाली हैं.
मोबिल गिरने का बनाया बहाना
बताया जाता है कि स्वर्ण ज्वेलर्स कारोबारी गोविंद कुमार अपने दोस्त श्याम कुमार और ड्राइवर के साथ महिंद्रा एक्सयूवी कार से अपने घर से निकले थे. पटना के बाकरगंज में उनका दुकान है. वह अपने दुकान ही जा रहे थे. इधर, जैसे ही गाड़ी पटना के एनएमसीएच रोड अवध ग्रीन हॉल के पास पहुंची कि तभी दो तीन लड़के वहां खड़े थे. उन्होंने कार को रोकने के लिए कहा. गाड़ी रुक गई. लड़कों ने स्वर्ण कारोबारी के कार से मोबिल गिरने की बात कही. इसके बाद कारोबारी कार से उतरकर देखने लगे कि क्या प्रॉब्लम हुई है.
एक मिनट में 50 लाख के गहने की लूट
इसी दौरान लड़कों ने कार के अंदर रखे बैग उठाकर निकल गए. कुल 60 सेकंड में ही बदमाशों ने गहने से भरा बैग गाड़ी से निकाला और गायब हो गए. सीसीटीवी के मुताबिक 11 बजकर 12 मिनट पर कार रुकी थी. बदमाश 60 सेकंड में 50 लाख के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए. घटना के बाद स्वर्णकार ने आलमगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने आलमगंज थाना में मामला दर्ज कर लिया है. कुछ धाराओं के तहत पुलिस ने फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि 72 घंटे से ज्यादा समय बीत गए हैं और पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. बता दें कि बिहार में बीते कुछ दिनों में कई सारी बड़ी घटनाएं सामने आई हैं जिसके कारण लोगों में भी भारी दहशत का माहौल है.