पटना: राष्‍ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej pratap Yadav) अक्‍सर अपने बयानों और हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्‍होंने पटना जंक्‍शन पर बवाल कर दिया है. तेज प्रताप दिल्‍ली जाने के लिए राजधानी एक्‍सप्रेस पर चढ़ने के लिए पटना जंक्‍शन पहुंचे थे, लेक‍िन वहां पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया. घटना रविवार की शाम की है.


बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव जैसे ही स्‍टेशन परिसर पहुंचे, पहले उनकी गाड़ी को रोका गया. इसके बाद ड्यूटी पर तैनात एएसआई अभय कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की. यह तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया है. इसी बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया. तेज प्रताप यादव ने इसकी शिकायत रेलवे डीआईजी से की है. उन्‍होंने आरोपित एएसआई अभय कुमार पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है.    


ये भी पढ़ें- Bihar Breaking News Live: आज पटना में कांग्रेस का प्रदर्शन, भोजपुर में महिला ने लगाई फांसी, मोतिहारी में लूट कांड का खुलासा


पोर्टिको में गाड़ी ले जाने से रोका 


तेज प्रताप यादव राजधानी एक्‍सप्रेस से नई दिल्‍ली जाने के लिए पटना जंक्‍शन पहुंचे थे. जंक्‍शन पर उनके चालक द्वारा मुख्‍य पोर्टिको में गाड़ी ले जाने की कोशिश की जा रही थी, लेक‍िन वहां पर तैनात आरपीएफ के अधिकारी और जवानों ने गाड़ी को पोर्टिको में ले जाने से रोक दिया. इसी बात को लेकर तेज प्रताप यादव भड़क गए.


समर्थकों ने शुरू कर दिया हंगामा


तेज प्रताप यादव का गुस्‍सा जबतक शांत होता, तब तक उनके समर्थक भी वहां पर गाड़ी लेकर पहुंच गए. इसके बाद वे लोग भी अपनी गाड़ी को पोर्टिको में ले जाने में अड़ गए. इस दौरान काफी देर तक स्‍टेशन परिसर में हंगामा होता रहा. इसके बाद तेज प्रताप यादव ने पूरे मामले की रेल डीआईजी को अवगत कराया. 


ये भी पढ़ें- Nalanda Road Accident: नालंदा में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने जुगाड़ गाड़ी में मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत