Patna News: गाड़ी पर लगाया था नीतीश कुमार की पार्टी का बोर्ड, लिखा- 'दानापुर विधानसभा', पकड़े जाने के बाद पता चला 'खेल'
पूरा मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र का है. पकड़े गए धंधेबाजों के खेल को जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. पूरी तैयारी को देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई थी.
![Patna News: गाड़ी पर लगाया था नीतीश कुमार की पार्टी का बोर्ड, लिखा- 'दानापुर विधानसभा', पकड़े जाने के बाद पता चला 'खेल' Patna News: Miscreants used JDU Nitish Kumar Party Board on Car wrote Danapur Vidhan Sabha, Full Story out after arresting ann Patna News: गाड़ी पर लगाया था नीतीश कुमार की पार्टी का बोर्ड, लिखा- 'दानापुर विधानसभा', पकड़े जाने के बाद पता चला 'खेल'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/9e42f28c99032f1788ed36b7628eb775_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः एक कहावत है 'तू डाल डाल मैं पात पात', कुछ इसी तरह इन दिनों बिहार में अपराधी और पुलिस के बीच खेल हो रहा है. बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी है. एक तरफ अपराधियों को पकड़ने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे तो वहीं अपराधी अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से ही जुड़ा है जहां शराब के साथ पकड़े गए धंधेबाजों के खेल को जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
पूरा मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र का है. सोमवार को पुलिस ने यहां से शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. इसने शराब की सप्लाई के लिए गाड़ी पर जेडीयू का बोर्ड लगाया था. खुद को कार्यकर्ता बताता था और बोर्ड पर दानापुर विधानसभा लिखा था. इस पूरी तैयारी को देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई थी. इसी का फायदा उठाकर वो शराब का धंधा करता था.
यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश Vs स्पीकर सिन्हा: आखिर वो मामला क्या है जिसपर दोनों नेता सदन में उलझ गए? सूबे की राजनीति में तूफान बरपा है
होली को लेकर पुलिस ने बरती सख्ती
दरअसल, पुलिस ने होली को लेकर शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए चौकस है . दीघा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि रामजीवन चक इलाके में एक जेडीयू का कार्यकर्ता बताने वाले शख्स शराब का धंधा करता है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को एक घर से दो शराब के तस्कर मिले जिसे गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से महंगे विदेशी शराब, देसी रायफल, पिस्टल और 40 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. गाड़ी पर लगा बोर्ड भी पुलिस ने जब्त किया.
पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी इसके बाद कार्रवाई की गई है. पुलिस ने पहले पुख्ता जानकारी को इकट्ठा किया. इसके बाद पटना मध्य एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर डीएसपी, दीघा थाना प्रभारी ने रामजीचक यादव इलाके के राजकिशोर राय (55 वर्ष) के घर छापेमारी की. गिरफ्तार शराब धंधेबाज ने भी कबूल किया है कि वह सिर्फ शराब बेचने के लिए बोर्ड लगाकर चलता था. इस धंधे में कितने लोग जुड़े हैं इसकी भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'बिरयानी हाउस' में चल रहा था सेक्स रैकेट, शराब के साथ यहां हर चीज की थी व्यवस्था, पुलिस के भी उड़े होश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)