Patna News: मां ने दो बच्चों को कुएं में फेंका, इसके बाद खुद भी कूदी, तीनों की मौत, CCTV में कैद हुआ घटना का वीडियो
पटना से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र के असपुरा की घटना है. मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. आशंका जाहिर की जा रही है कि महिला ने पारिवारिक विवाद में यह कदम उठाया होगा.
![Patna News: मां ने दो बच्चों को कुएं में फेंका, इसके बाद खुद भी कूदी, तीनों की मौत, CCTV में कैद हुआ घटना का वीडियो Patna News: Mother Thrown two Children into Well in Bikram and she Commits Suicide, incident captured in CCTV ann Patna News: मां ने दो बच्चों को कुएं में फेंका, इसके बाद खुद भी कूदी, तीनों की मौत, CCTV में कैद हुआ घटना का वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/21/40d5d3160f58b87cf6058ce5e54e1725_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः राजधानी पटना से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र के असपुरा में रविवार को एक मां ने अपने दो बच्चों को कुएं में फेंक दिया. बच्चों को फेंकने के बाद महिला भी कुएं में कूद गई. इस घटना में तीनों की मौत हो गई है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह हृदय विदारक घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास की है. मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है.
एक बच्चा गोद में तो दूसरा था पैदल
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महिला ने पहले अपने दोनों बच्चों को कुएं में फेंका फिर वो भी कूद गई. सीसीटीवी में दिख रहा है कि महिला कूदने से पहले इधर-उधर देखती है. इसके बाद वह कुएं के चबूतरे पर बैठती है. एक बच्चा उसके गोद में है जबकि एक बच्चा उसके साथ है. घटनास्थल पर कोई नहीं था. इधर-उधर देखने के बाद उसने पहले गोद में लिए बच्चे को कुएं में फेंका. फिर दूसरे को फेंकने के बाद वो भी कूद जाती है.
यह भी पढ़ें- Bihar Unlock Update: कोरोना वायरस को देखते हुए अभी 30 नवंबर तक बनी रहेगी सख्ती, शादी और बारात के लिए देख लें शर्तें
कुएं के पास लोगों ने घूमते देखा था
बताया जाता है कि लगभग दो घंटे के बाद लोगों की नजर कुएं पर पड़ी. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में ले लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला को कुछ देर पहले कुएं के पास घूमते देखा गया था, लेकिन घटना के समय कोई मौजूद नहीं था. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला पहले कुएं के पास पहुंची और जब उसने देखा कि आसपास कोई नहीं है तो उसने यह कदम उठाया. यह आशंका जाहिर की जा रही है कि महिला ने पारिवारिक विवाद में यह कदम उठाया होगा. हालांकि पहचान होने के बाद सबकुछ साफ होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)