पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना के चौकीदार राकेश कुमार पासवान की रविवार की रात हत्या कर दी गई. मारने के बाद शव को घर से कुछ ही दूरी पर अपराधी झाड़ी में फेंक कर फरार हो गए. चौकीदार को ईंट-पत्थर से कूच कर मारा गया है. घर से कुछ ही दूरी पर बोरिंग ऑफिस के पास झाड़ी में उसके शव को फेंक दिया गया. चौकीदार राकेश कुमार पासवान बिहटा के जिनपुरा गोरैया स्थान निवासी स्व. देवनारायण पासवान का 40 वर्षीय पुत्र था.


घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बिहटा थाने की पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. मौके पर थानाध्यक्ष सनोवर खान सहित कई पुलिसकर्मी पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. चौकीदार राकेश पासवान रविवार की शाम थाने से ड्यूटी खत्म करने के बाद घर के लिए निकला था. देर रात तक नहीं पहुंचा. सुबह परिजन थाना पहुंचे. इसके बाद खोजबीन शुरू हुई.



बोरिंग ऑफिस के परिसर से मिली लाश


पुलिस खोजबीन में लगी थी कि इधर स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि बिहटा बोरिंग ऑफिस के परिसर में एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा है. इसके बाद पुलिस पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव की पहचान राकेश पासवान के रूप में हुई. चौकीदार के बेटे शिवम ने बताया कि शाम में उसकी बात पिता से हुई थी. देर रात तक वह घर नहीं आए तो सुबह सूचना मिली कि झाड़ियों में उनका शव पड़ा है. देखा गया कि ईंट पत्थर से कूच कर उनकी हत्या कर दी गई है.


घटना के कारण का खुलासा नहीं


बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस पहुंची थी. मृतक की पहचान चौकीदार राकेश कुमार पासवान के रूप में हुई है. ईंट पत्थर से कूच कर उसकी हत्या की गई है. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिवार की ओर से आवेदन आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल के आसपास कुछ पत्थर भी मिले हैं. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.


यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी में फ्लिपकार्ट के कार्यालय से 6 लाख की लूट, दो बाइक से पहुंचे 5 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम