Patna Murder News: पटना में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की घर में घुसकर हत्या कर दी है. मामला दानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला इलाके का है. घर में घुसकर बदमाशों ने कई राउंड गोली चलाई. घटना बीते गुरुवार (28 नवंबर) शाम की है. जमीन कारोबारी पारस राय को गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. आनन-फानन में उन्हें सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार (29 नवंबर) की सुबह मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि अंधाधुंध फायरिंग में पारस राय को तीन गोली थी. उधर घटना की सूचना मिलते ही पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम शरत आरएस और दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर रही है.
घर में घुसकर भाई की भी की गई थी हत्या
गौरतलब है कि इसके पहले पारस राय के भाई केदार राय की भी घर में घुसकर हत्या की जा चुकी है. इस बार भी उसी तरह घटना को अंजाम दिया गया है. हत्या करने के लिए दो बाइक से चार बदमाश पहुंचे थे. उन्होंने घर में घुसकर पारस राय पर गोलियां बरसा दी. घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है.
दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा और एक बुलेट का टुकड़ा बरामद किया गया है. गोली लगने के बाद स्थिति गंभीर थी तो निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन आज (शुक्रवार) सुबह में मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि घटना का कारण घरेलू भूमि विवाद है जो परिवार वालों के बीच बहुत पहले से चला आ रहा है.
एएसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि भूमि विवाद में ही उनके बड़े भाई की भी हत्या हुई थी. यह भी हत्या उसी घटना से संबंधित हो सकती है, लेकिन अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है. बता दें कि पारस राय जमीन की खरीद बिक्री करते थे. पुलिस इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है कि क्या इस धंधे में भी उनसे किसी का विवाद था.
यह भी पढ़ें- Siwan News: कार्बाइन, रिवॉल्वर, जिंदा गोली... सीवान में हथियार का जखीरा देख हैरान रह गई पुलिस