पटनाः राजधानी पटना में अब देर रात चलना सुरक्षित नहीं है. शहर के जक्कनपुर थाना इलाके के सिपारा पुल के पास शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रात करीब 11 बजे के आसपास की है. युवक एनएच-30 पर बाइक से कहीं जा रहा था. युवक की पहचान मोहम्मद इरफान आलम के रूप में हुई है. वह वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वह कहां जा रहा था या कहां से आ रहा था अभी इसका पता नहीं चला है.


घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने युवक को सड़क पर गिरा हुआ देखा था. सिर में हेलमेट पहना था और युवक के बगल में बाइक गिरी थी. सिर में चोट नहीं थी लेकिन पीठ से खून निकल रहा था. लोगों ने डायल 112 को और जक्कनपुर थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गई. पता चला कि युवक वैशाली के गोरौल का रहने वाला था.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: समस्तीपुर में अपराधियों ने की शख्स की गोली मारकर हत्या, प्रेम-प्रसंग में दिया जा सकता है अंजाम


सुनसान जगह देख मारी गई गोली


जक्कनपुर के थानाध्यक्ष सुदामा प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद इरफान आलम के रूप में हुई है. कुछ चीजें मिलीं जिससे पता चला कि वो वैशाली जिले के गोरौल थाना इलाके का रहने वाला है. उसके शरीर पर कहीं और चोट नहीं लगी थी. सिर्फ पीठ में गोली मारी गई है. कयास लगाया जा रहा है कि गोली मारने वाला शख्स युवक का पीछे से रेकी कर रहा था. सुनसान जगह देखते ही उसने पीछे से गोली मारी और फरार हो गया. युवक जिसके बाइक का नंबर BR31AG 6656 है, वह कहां से आ रहा था या कहां जा रहा था इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.


यह भी पढ़ें- Murder in Chapra: सदर अस्पताल परिसर में युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं