Patna News: नीतीश कुमार और तेजस्वी ने बांटे 10,459 नियुक्ति पत्र, नवनियुक्त पुलिसकर्मियों ने ही खोल दी सरकार की पोल!
Bihar News: बुधवार को पटना के गांधी मैदान में पुलिस कर्मियों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश और तेजस्वी ने 10, 459 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटे.
पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में बुधवार को पुलिसकर्मियों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar), उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित बिहार पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद थे. नीतीश और तेजस्वी ने कुछ लोगों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया. वहीं मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि कुल 10, 459 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है, लेकिन एबीपी न्यूज़ ने नवनियुक्त पुलिस कर्मियों से बात की तो मामला कुछ और ही सामने आया. पुलिस कर्मी बिहार सरकार की पोल खोलते नजर आए.
महागठबंधन सरकार बनने के पहले ही हो चुकी बहाली
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नवनियुक्त पुलिसकर्मियों से एबीपी ने खास बातचीत की और इस नियुक्ति पत्र वितरण के बारे में जानकारी ली. उन्होंने ने कहा कि ये बहाली तो महागठबंधन सरकार बनने के पहले ही हो चुकी थी. साल 2020 के कांस्टेबल की बहाली के विज्ञापन आए थे. मई और जून में ही सभी पुलिस कर्मी बहाल हो गए थे. पुलिसकर्मियों ने कहा कि जुलाई 2022 में सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मियों ने योगदान भी दिया था. इसके बाद आज यह वितरण कार्यक्रम हो रहा.
10,459 पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण
नवनियुक्त पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन लोगों का वेतन भी चालू है. बता दें कि आज बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10,459 पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया. एबीपी न्यूज के कैमरे पर नवनियुक्त पुलिसकर्मियों ने वितरण को लेकर खुलासा किया है. हालांकि पुलिस कर्मियों को निर्देश था कि मीडिया से कोई बात नहीं करेगा. वहीं कुछ कर्मियों ने बातचीत की तो उनको अधिकारियों से फटकार भी सुनने को मिली है.
यह भी पढ़ें- Mainpuri By Election: मुलायम की बहू डिंपल को नीतीश का समर्थन, अखिलेश की पत्नी की राह आसान करेगा JDU