Patna News: नीतीश ने बुलाया और चिराग चले आए... 35 सेकेंड के इस वीडियो को देखने के बाद मन में उठेंगे कई सवाल
22 अप्रैल को राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी के दौरान भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छूकर चिराग पासवान ने आशीर्वाद लिया था. अगले ही दिन कहा कि नीतीश कुमार से कोई रिश्ता नहीं.
पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के यहां बीते शुक्रवार को इफ्तार की पार्टी थी. यहां कई नेताओं का जुटान हुआ था. यहां सबने इस पार्टी का आनंद लिया वहीं दूसरी ओर एक 35 सेकेंड के एक वीडियो की खूब चर्चा हो रही है जिसमें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) की मुलाकात है. वीडियो देखने के बाद बिहार की राजनीति को लेकर आपके भी मन में कई सवाल उठेंगे.
दरअसल, जिस 35 सेकेंड के वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें यह दिख रहा है कि नीतीश कुमार ने इशारा किया और चिराग पसावान को अपने बुलाया. नीतीश कुमार के बुलाने पर चिराग पासवान जाते हैं और पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं. मुख्यमंत्री के बगल में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बैठे थे. चिराग पासवान काफी दूर थे जिसके बाद सीएम ने इशारा किया था.
तौबा! तुम्हारे ये इशारे… चिराग पासवान को बुलाने के लिए नीतीश कुमार का ये अंदाज याद रखा जाएगा... चिराग इफ्तार का आनंद ले रहे थे तो नीतीश कुमार ने खुद इशारा किया और मिलने के लिए बुलाया...फिर क्या था भतीजे ने चाचा का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और... वीडियो रमन Edited by @iajeetkumar. pic.twitter.com/FfiifMyjIf
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 29, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar News: बनने से पहले ही आंधी और पानी में भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन पुल, 1710 करोड़ की लागत से होना है पूरा
हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिराग की ओर इशारा किया तो वो पहले देख नहीं पाए. अंत में नीतीश कुमार ने पास में खड़े हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान को कहा कि दिखाने के लिए इशारा किया. दानिश रिजवान ने चिराग पासवान के पास जाकर बताया कि मुख्यमंत्री याद कर रहे हैं. इसके बाद जाकर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री की ओर देखा और उठकर गए.
तेज प्रताप के लिए इंतजार करते दिखे थे नीतीश
वहीं दूसरी ओर इसके एक दिन पहले जेडीयू की ओर से हज भवन में इफ्तार पार्टी के दौरान तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को नीतीश कुमार गाड़ी तक छोड़ने पहुंचते हैं. गाड़ी के पास काफी देर तक वो खड़े रहते हैं. तेज प्रताप का इंतजार करते दिखे थे. अब दूसरे दिन इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान को बुलाना आखिर इसके क्या मायने हो सकते हैं इसको लेकर भी चर्चा जोरों पर है.
आरजेडी के इफ्तार पर भी चिराग ने पैर छूकर लिया था आशीर्वाद
बता दें कि 22 अप्रैल को राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छूकर चिराग पासवान ने आशीर्वाद लिया था. काफी देर तक दोनों में हंसी मजाक हुआ. इसके दूसरे ही दिन चिराग पासवान ने मीडिया को कहा कि नीतीश कुमार से कैसा रिश्ता, मेरा कोई रिश्ता नीतीश कुमार से नहीं है. मैं बिहार की जनता के बारे में सोचता हूं.
यह भी पढ़ें- लिथारा खुदकुशी मामलाः कोच रवि सिंह के खिलाफ मामला दर्ज, केरल के सीएम ने नीतीश कुमार से की निष्पक्ष जांच की मांग