पटना: मेदांता अस्पताल की 25 वर्षीय नर्स सोनी कुमारी की चाकू गोदकर शनिवार को हत्या (Patna News) कर दी गई है. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के साईं नेत्रालय के पास की है. नर्स ड्यूटी कर घर लौट रही थी, तब ही यह घटना हुई. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया. घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है. मृतक सोनी कुमारी पूर्णिया की रहने वाली थी. घटना की जानकारी परिवार वालों को दी गई है. अपराधी ने घटना को क्यों अंजाम दिया है, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.
'आरोपी और नर्स दोनों आपस में बातचीत करते जा रहे थे'
घटना के बाद सोनी कुमारी को अस्पताल लाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी और नर्स दोनों आपस में बात कर रहे थे. इस दौरान अचानक लड़के ने लड़की पर चाकू से वार कर दिया. पांच से अधिक बार उसके सीने और पेट में चाकू घोंपा गया है, जिससे उसका आंत बाहर आ गया. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
जांच के बाद ही घटना की वजह स्पष्ट हो पाएगा- पुलिस
इस मामले को लेकर कंकड़बाग थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोपी और नर्स दोनों सड़क पर बातचीत करते आ रहे थे. इस दौरान आरोपी अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया. लग रहा है कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. जांच के बाद ही घटना की वजह स्पष्ट हो पाएगा. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस इस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं: PM Modi Speech: PM के भाषण पर JDU ने दी प्रतिक्रिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मकसद पर कही बड़ी बात