पटनाः 20 दिसंबर को पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर मछुआ टोली मोहल्ले में किन्नर उषा रानी की संदेहास्पद मौत हो गई थी. पटना पुलिस ने बीते सोमवार को इसका खुलासा कर दिया है. साथी ही एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है जो किन्नर का प्रेमी बताया जाता है. मामला प्रेम से जुड़ा हुआ है. अब सच्चाई सामने आने के बाद हर कोई दंग है. किन्नर का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी ही है, जिसका नाम आशुतोष बताया जा रहा है.


बताया जाता है कि युवक ने ही किन्नर को नशे का ओवरडोज दिया था और उसे मौत की नींद सुला दी थी. बाद में किन्नर के पैसे और जेवरात लेकर मौके से फरार हो गया था. युवक नवीन कुमार झा उर्फ आशुतोष सुपौल का रहने वाला है. उसे आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, 82 ग्राम स्मैक के अलावा एक मोबाइल बरामद किया है. उसने पुलिस के सामने सब कुछ कुबूल किया है.


यह भी पढ़ें- RRB NTPC Result: बिहार में छात्रों का बवाल, पटना के बाद नालंदा और बक्सर में किया हंगामा, रोकनी पड़ी श्रमजीवी एक्सप्रेस


किन्नरों के साथ बैठकर गांजा का करता था सेवन


एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि बीते 20 दिसंबर को मछुआ टोली इलाके से एक बंद घर से उषा रानी किन्नर का शव बरामद किया गया था. कुछ किन्नरों ने गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली मारने जैसी बात नहीं निकली. काफी अनुसंधान के बाद पता चला कि आशुतोष नाम का युवक उषा किन्नर के संपर्क में था. पूछताछ के दौरान जो जानकारी मिली उससे पता चला कि आशुतोष अक्सर किन्नरों के साथ बैठकर गांजा का सेवन करता है.


नवीन कुमार झा उर्फ आशुतोष ने एक साजिश के तहत नशे का ओवरडोज देकर उषा रानी को मौत की नींद सुला दी. उसके नकद पैसे और जेवर लेकर मौके से फरार हो गया था. किन्नर उषा रानी और आशुतोष में लगभग चार-पांच सालों से संबंध था. दोनों में शारीरिक संबंध भी था. एक-दूसरे से प्यार करते थे. आशुतोष कोई काम नहीं करता था. उषा अपने कमाई का सारा पैसा आशुतोष पर खर्च करती थी. आशुतोष के लालच ने उषा की हत्या कर दी. 


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिहार में मौसम विभाग की भविष्यवाणी, आज से बारिश से राहत, पटना समेत प्रमुख शहरों का तापमान देखें