Patna News: शराब के ‘शौकीन’ डॉक्टर को घर से उठाकर ले गई पुलिस, पत्नी ने कहा- कभी-कभी वो पी लेते हैं
पटना के कंकड़बाग थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात नंदन अपार्टमेंट से डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने पत्नी के सामने ही डॉक्टर की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की थी.
![Patna News: शराब के ‘शौकीन’ डॉक्टर को घर से उठाकर ले गई पुलिस, पत्नी ने कहा- कभी-कभी वो पी लेते हैं Patna News: Police arrested a doctor drinking alcohol at home from kankarbagh patna, know details ann Patna News: शराब के ‘शौकीन’ डॉक्टर को घर से उठाकर ले गई पुलिस, पत्नी ने कहा- कभी-कभी वो पी लेते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/08/e7c79d418db1cc0047876c3135674aa1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पटना पुलिस शराब तस्करी और नशेड़ियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी है. इसी बीच पटना के कंकड़बाग थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात नंदन अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 104 से नशे की हालत में डॉ. सरोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार डॉक्टर सरोज ने खुद कबूल किया कि रांची में शादी समारोह से वो लौटे हैं और वहीं से शराब लेकर आए थे. डॉ. सरोज पहले फौज में डॉक्टर थे, अभी सीजीएसएच कंकड़बाग में फिजिसियन के पद पर तैनात हैं. पत्नी ने कहा कि वो रांची से लौटे हैं. कभी कभी शराब पी लेते हैं. वह रांची से ही पी कर आए होंगे.
शराब पीकर नशे की हालत में पहुंचे थे घर
पुलिस के मुताबिक डॉक्टर सरोज शराब पीकर अपने अपार्टमेंट पहुंचे थे. शराब पीने के बाद ही वे अपने फ्लैट में आए. बाद में उनके नशे में होने की खबर मिलते ही पुलिस ने वहां छापेमारी की. इसके बाद पुलिस की टीम ने पत्नी के सामने ही डॉक्टर की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की. जांच में पता चला कि रीडिंग काफी हाई है, जिससे साबित हो गया कि जांच के एक घंटे पहले डॉक्टर ने शराब पी थी.
कंकड़बाग थाना में दर्ज की गई एफआईआर
पुलिस ने शराब के नशे में आर्मी से रिटायर्ड डॉक्टर को गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. डॉक्टर के घर की भी तलाशी ली गई लेकिन उनके पास से या फ्लैट के अंदर से शराब की बोतल नहीं मिली है. इसके अलावा डॉक्टर की कार की भी तलाशी ली गई, लेकिन कार से शराब या कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- बिहार में PM मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी के नाम पर वैक्सीन लेने के मामले में कार्रवाई शुरू, ‘फंस’ गए ये लोग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)