Patna News: रिसेप्शन में दनादन फायरिंग दूल्हे राजा को पड़ा महंगा, खुशी-खुशी शादी हुई लेकिन एक गलती ने भेज दिया जेल
Groom Firing Patna: घटना रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक का है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. दूल्हे दिलीप कुमार पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.
पटनाः बिहार में लग्न शुरू है और लगातार हर्ष फायरिंग का वीडियो भी सामने आ रहा है. इस कड़ी में पटना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी पटना के खेमनीचक में अपने रिसेप्शन में दनादन हर्ष फायरिंग करना एक दूल्हे राजा को महंगा पड़ गया. दूल्हे दिलीप कुमार पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं और एक बार फिर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
एफआईआर दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने दूल्हे राजा को जेल भेज दिया है. घटना रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक का है. इस मामले में रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम खान ने बताया कि खेमनीचक में दिलीप कुमार नामक एक युवक की रिसेप्शन था. यहीं सरेआम फायरिंग की गई थी. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें- Gold Mask: शौक सबसे बड़ी चीज! अब पहनें सोने का मास्क, पटना में देखने के लिए पहुंचे लोग, सिर्फ इतना चुकाएं और ले जाएं
वीडियो के बाद पुलिस ने की थी जांच
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद छानबीन की गई तो पता चला कि फायरिंग करने वाले युवक का नाम दिलीप कुमार है. वह पहले भी जेल गया है. दिलीप कुमार पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने रविवार की रात उसे गिरफ्तार किया है.
नहीं मिला पुलिस को फायरिंग करने वाला हथियार
इधर, रविवार की रात जब पुलिस ने दिलीप को गिरफ्तार किया तो उससे हथियार के बारे में पूछताछ की. जिस बंदूक से दिलीप ने गोली चलाई थी वह पुलिस को उपलब्ध नहीं करा सका. पुलिस ने वीडियो के आधार पर ही आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. इसके बाद उसे जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार को जनादेश 2025 तक के लिए', सुशील कुमार मोदी ने कहा- झूठ फैलाना थेथरोलॉजी है