Patna News: पटना में कार से मिले नोटों के बंडल, मशीन से हुई रुपयों की गिनती, जानिए पूरा मामला
Patna News: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इनकम टैक्स गोलंबर के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक कार की तलाशी के क्रम में ये पैसे पुलिस को मिले हैं.
Patna News: राजधानी पटना में एक कार से सोमवार (23 दिसंबर) की देर शाम पुलिस को करीब 70 लाख रुपये मिले. नोटों के बंडल को देख पटना पुलिस (Patna Police) चौंक गई. इनकम टैक्स गोलंबर के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को कार की तलाशी के दौरान नोटों के ये बंडल मिले. इसके बाद पैसों की गिनती मशीन से की गई तो पता चला कि ये लगभग 70 लाख रुपये थे. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है.
वाहन जांच के दौरान इतने रुपये जब मिले तो पुलिस की ओर से आयकर विभाग को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई. वहीं जिस व्यक्ति के पास से ये रुपये मिले हैं उसके बारे में कहा जा रहा है कि वह कारोबारी है. हालांकि पुलिस और आयकर विभाग की टीम जांच में जुट गई है. आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है जिसके बाद मामला स्पष्ट होगा.
कोतवाली डीएसपी ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर शाम के सात से रात के 10 बजे तक हम लोग सघन चेकिंग कर रहे थे. इसके लिए कई प्वाइंट्स बने हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आर ब्लॉक और इनकम टैक्स चौराहे पर लगातार चेकिंग हो रही है. इसी क्रम में इनकम टैक्स गोलंबर के पास से कुछ अपराधी पकड़े गए जो शराब के नशे में थे. कुछ पर छिनतई का मामला है, उनकी गिरफ्तारी हुई है. कुछ गाड़ियों पर फाइन भी हुआ है.
डीएसपी ने कहा कि चेकिंग के क्रम में एक चार चक्का वाहन से कुछ कैश की बरामदगी हुई है. हम लोगों ने तुरंत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोग आए. पूछताछ कर रहे हैं. कुल पैसों की गिनती के बाद पता चला कि करीब 70 लाख रुपये हैं. जो व्यक्ति पकड़े गए हैं उनका कहना है कि वे कई तरह का कारोबार करते हैं. उनका खुद का पैसा है. वे कंकड़बाग के आसपास के कहीं के रहने वाले हैं.
सवालों के जवाब में डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने आगे कहा, "झारखंड नंबर की गाड़ी है उसको वेरीफाई कर लेते हैं किनके नाम पर है. इनका कहना है कि ये अपने घर ही जा रहे थे. उनका कहना है कि साफ सुथरा पैसा है तो इनकम टैक्स जांच कर रही है. आपराधिक इतिहास आदि का अभी पता नहीं चला है."
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: 2025 में कुर्सी छोड़ने को खुद ही तैयार नहीं CM नीतीश कुमार! पार्टी ने दे दिया सबूत