पटना: दानापुर उपकारा में एक कैदी ने मंगलवार (17 अक्टूबर) की देर रात ग्रिल के सहारे गमछा से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली. मृतक बिट्टू कुमार (22 साल) शाहपुर थाना के भगवतीपुर का रहने वाला था. 14 अक्टूबर को जेल आया था. आमद वार्ड में ही आत्महत्या की बात कही जा रही है. इस मामले में कारा अधीक्षक ने दो सिपाही को निलंबित कर दिया है. कैदी की मौत पर परिजन ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए  हैं.


जेल प्रशासन पर लगाया पैसे मांगने का आरोप


मृतक बिट्टू कुमार के चाचा ने बताया कि उनका भतीजा 14 अक्टूबर को जेल में आया था. बुधवार (18 अक्टूबर) की सुबह दानापुर जेल से फोन आया कि युवक बिट्टू कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने कैदी बिट्टू कुमार मृत घोषित कर दिया. परिजन ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि पैसे मांगने के चक्कर में यह घटना हुई है. जेल प्रशासन की लापरवाही है.  


पहले भी दो बार जेल जा चुका था युवक बिट्टू


बताया जाता है कि युवक बिट्टू कुमार लड़ाई-झगड़े के मामले में जेल गया था. इसके पहले भी वो दो बार जेल जा चुका था. एक विवाद में 14 अक्टूबर को उसे जेल भेज गया था. आत्महत्या के मामले में जेल प्रशासन ने तहकीकात की. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. जांच के बाद पुलिस खुलासा कर पाएगी. 


इस पूरे मामले में जेल के उपकार अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार की शाम वार्ड में जाने से पहले युवक ने सबसे बातचीत की थी. सब कुछ सामान्य था, लेकिन मंगलवार की देर रात उसने लोहे की रॉड में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में जांच कर दो सिपाही पर कार्रवाई करते हुए संस्पेड कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में दुकान बंद कर घर जा रहे शख्स को गोलियों से भूना, 3 महीने पहले बेटे की हुई थी हत्या