Patna News: पटना सिटी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, पूरे शरीर को गोलियों से किया छलनी
Patna City Property Dealer Shot Dead: बदमाशों की ओर से करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की गई. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड स्थित मलिया महादेव मंदिर के पास की है.
![Patna News: पटना सिटी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, पूरे शरीर को गोलियों से किया छलनी Patna News Property Dealer Arun Kumar Shot Dead in Patna City ANN Patna News: पटना सिटी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, पूरे शरीर को गोलियों से किया छलनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/47aa7bd0113eb47a888693c4271edbf81719116764971169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Patna Property Dealer Shot Dead: राजधानी पटना में रविवार (23 जून) की सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड स्थित मलिया महादेव मंदिर के पास की है. बदमाशों ने गोलियों से शरीर को छलनी कर दिया. मृतक की पहचान अरुण कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा कि बदमाशों ने उनके सीने, सिर और गर्दन में गोलियां मारी है.
जानकारी के अनुसार, बदमाशों की ओर से करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक अरुण कुमार की मौत हो चुकी थी. इस मामले में पटना सिटी के एएसपी आरएस शरथ ने बताया कि रविवार की सुबह 5:30 के करीब एक कारोबारी की हत्या हुई है. इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
गोली लगने के बाद अरुण कुमार को लाया गया एनएमसीएच
रविवार की सुबह-सुबह हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि अरुण कुमार को गोली लगने के बाद इलाज के लिए लोग एनएमसीएच लेकर पहुंचे थे. हालांकि उनकी मौत हो गई. अरुण कुमार को करीब तीन गोली लगी है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट रूप से इसका पता चलेगा.
घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं
इस घटना को बदमाशों ने क्यों अंजाम दिया है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. जमीन को लेकर विवाद हो सकता है. बदमाश कैसे आए थे और कितनी की संख्या में थे यह भी साफ नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखेगी. इससे कुछ पता चल सकता है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उधर घटना के बाद मृतक अरुण कुमार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: कौन है सॉल्वर गैंग का मुख्य सरगना अतुल वत्स? पिता रिटायर्ड अफसर, पत्नी MBBS, ये रही कुंडली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)