Patna News: 6 दिन में गिर गया एक करोड़ की लागत से बना पंप हाउस का भवन, 19 जून को पटना मेयर सीता साहू ने किया था उद्घाटन
Bihar News: मालसलामी थाना क्षेत्र के वार्ड 69 स्थित भैसानी टोला के पास पंप हाउस का निर्माण कराया गया था. भैसानी टोला के आसपास के करीब 20 हजार लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं.
पटना: पटना नगर निगम की ओर से मालसलामी थाना क्षेत्र के वार्ड 69 स्थित भैसानी टोला के पास एक करोड़ की लागत से पंप हाउस का निर्माण कराया गया था. छह दिन पहले यानी 19 जून को पटना की मेयर सीता साहू ने इस भवन का उद्घाटन किया था, लेकिन शनिवार को यह भवन ध्वस्त हो गया. ऐसे में इस भवन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
दरअसल, वार्ड 69 के भैसानी टोला में पेयजल की काफी समस्या थी. हर दिन यहां के लोग परेशानी झेलते थे. इसको देखते हुए पंप हाउस का निर्माण कराया गया, लेकिन महज छह दिन में ही भवन ध्वस्त हो गया. इसके बाद इस इलाके में पानी की सप्लाई बंद हो गई है. बताया जा रहा है कि पंप हाउस के बगल में ही सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है. ठेकेदार ने पंप हाउस के आसपास से ज्यादा मिट्टी की खुदाई करवा दी. कहा तो ये भी जा रहा है कि ठेकेदार ने मिट्टी बेच दी. इस कारण भवन ध्वस्त हो गया. पंप हाउस के ध्वस्त हो जाने से करीब 20 हजार लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मुकेश सहनी का BJP पर हमला, संजय जायसवाल को लेकर कह दी बड़ी बात, डॉक्टर की डिग्री लेने से कोई...
भवन निर्माण विभाग पर एफआईआर की तैयारी
पंप हाउस के गिरने के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है. वहीं पंप हाउस गिरने की सूचना मिलते ही वाटर बोर्ड के कई अधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार ने कहा कि हम लोग भवन निर्माण विभाग पर एफआईआर दर्ज कराएंगे. भवन निर्माण विभाग सामुदायिक भवन बनाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई करे. वही पेजल संकट से जूझ रहे लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. स्थानीय लोगो का कहना है की इलाके में लंबे समय से पेयजल संकट का लोग सामना कर रहे थे. लगातार मांग के बाद छह दिन पहले पंप हाउस का उद्घाटन किया गया था.
ये भी पढ़ें- Nawada News: मेहंदी का रंग उतरने से पहले सजी अर्थी, शादी के 18 दिन बाद कर दी बहू की हत्या, चौंकाने वाला है कारण