ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव के ठिकानों पर छापा, डेढ़ करोड़ का हार बरामद; 2 मंत्री के निजी सचिव भी रह चुके हैं भारती
ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव शैलेंद्र भारती के पास पटना में 3 फ्लैट और बांका में 5 बीघा जमीन है. छापेमारी में इनकी संपत्ति आय से चार गुणा अधिक पाई गई है.
![ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव के ठिकानों पर छापा, डेढ़ करोड़ का हार बरामद; 2 मंत्री के निजी सचिव भी रह चुके हैं भारती Patna News: Raid at the residence of Deputy Secretary of Rural Development Department in Patna necklace worth 1.5 crore recovered ann ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव के ठिकानों पर छापा, डेढ़ करोड़ का हार बरामद; 2 मंत्री के निजी सचिव भी रह चुके हैं भारती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/a65b3a8fe011507354017584e4f24adb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को विशेष निगरानी इकाई (SVU) की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव शैलेंद्र भारती के पटना स्थिति ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से दो करोड़ रुपये का सोना और एक लाख नकद बरामद हुआ है. टीम को उप सचिव के पास आय से अधिक संपत्ति के पर्याप्त सबूत मिले हैं.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, शैलेंद्र भारती के पास पटना में तीन फ्लैट और बांका में पांच बीघा जमीन है. इसके कागजात अभियुक्त के पास से मिला है. छापेमारी में इनकी संपत्ति आय से चार गुणा अधिक पाई गई है. वहीं, उनकी पत्नी के नाम से भी करीब छह लाख रुपये जमा हैं. एसवीयू ने शैलेंद्र भारती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. इन पर आरोप है कि सेवा में रहते हुए इन्होंने पद का दुरुपयोग कर एक करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित की है, जो इनके आय के वैध स्रोतों से अधिक है.
ये भी पढ़ें- NCTE की बड़ी कार्रवाई, परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट नहीं भरने वाले बिहार 5 बीएड ट्रेनिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द
शैलेंद्र भारती दो मंत्री के रह चुके हैं निजी सचिव
बता दें कि शैलेंद्र भारती साल 2002 से सरकारी सेवा में हैं. इस दौरान दो मंत्रियों के निजी सचिव भी रह चुके हैं. इसके अलावा शैलेंद्र पाली पटना, सिवान और मुंगेर में एसडीओ, आरा और पटना के घोसबारी में सीओ, पूर्णिया में कार्यपालक दंडाधिकारी, सासाराम में सिनियर डिप्टी कलेक्टर और पटना में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर पदस्थापित रहें हैं. शैलेंद्र के एसबीआई सहित कई बैंक खातों में 22 लाख रुपये जमा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: हरे रंग में रंगे RJD कार्यकर्ता, लालू यादव से मिलने को भैंस पर सवार होकर महुआ से पहुंचे राबड़ी आवास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)