पटनाः बालू के अवैध खनन मामले में खान एवं भू-तत्व विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के तीन ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने छापेमारी की. सोमवार की सुबह टीम ने धावा बोला है. इस दौरान नकद समेत कई चीजें मिलीं. पटना के दो ठिकानों और औरंगाबाद स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की गई. पटना में किराए के मकान और नई सचिवालय स्थित उनके सरकारी कार्यालय की तलाशी ली जा रही है. 


जानकारी के अनुसार, ईओयू की टीम को आय से अधिक संपत्ति के बारे में सूचना मिली थी. इस मामले में सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा पर 17 फरवरी को एफआईआर दर्ज की गई. पत्‍नी के नाम से कई जमीन खरीदी. बैंक में रुपये जमा किए. इनकी आय से अधिक संपत्त‍ि 89 लाख 88 हजार रुपये पाई गई है. यह आय से ज्ञात और वैध स्रोत से 68.32 प्र‍तिशत अधिक है. सुरेंद्र प्रसाद सिन्‍हा 2006 से खनिज विकास पदाधिकारी के पद पर बहाल हुए थे.


यह भी पढ़ें- Bihar News: जिन्हें मिली जिम्मेदारी वही काट रहे ‘चांदी’! शराब पीते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, रोहतास के एसपी ने किया सस्पेंड


इन तीन जगहों पर की गई छापेमारी



  • न्यू एरिया, योद्धा बिगहा, मवेशी अस्पताल के पीछे, महाराणा प्रताप नगर, रोड नंबर-2, औरंगाबाद (पैतृक आवास)

  • प्लॉट नंबर-30, (मातृ छाया), वेदनगर, थाना- रूपसपुर, जिला- पटना (किराए का मकान)

  • खान एवं भू-तत्व विभाग, पटना का विकास भवन, नई सचिवालय अवस्थित कार्यालय कक्ष     


सुरेंद्र प्रसाद सिन्‍हा की संदिग्‍ध भूमिका


ईओयू की ओर से जानकारी दी गई है कि बालू के अवैध उत्‍खनन, परिवहन और भंडारण तथा गैर कानूनी व्‍यापार पर लगाम कसने के लि की टीम लगी हुई है. जांच-पड़ताल के दौरान में सुरेंद्र प्रसाद सिन्‍हा की संदिग्‍ध भूमिका सामने आई.


यह भी पढ़ें- Doranda Treasury Case: लालू यादव के पैतृक गांव में छाई मायूसी, सजा से मुक्ति के लिए हवन और विशेष पूजा-अर्चना