पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिवस को लेकर बीजेपी सेवा और समर्पण अभियान चला रहा है. महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि अपेक्षा थी कि हम सभी खादी केंद्रों में जाएं और खादी के वस्त्रों की खरीदारी करें. यह बातें पटना साहिब सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहीं. वे दो दिवसीय दौरे पर पटना आए हैं. शनिवार को पटना के गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर मालार्पण किया. इसके बाद गांधी मैदान स्थित खादी मॉल में जाकर खादी वस्त्रों की खरीदारी की.
हजारों कारीगरों को रोजगार का नया अवसरः रविशंकर
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि खादी भारत की हृदय में बसती है. नए सदर्भ में खादी को लोकप्रिय करने की अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि पटना के खादी मॉल में जाकर खादी की गुणवत्ता का परिचय मिला. यह जानकर प्रशंसा हुई कि बिहार में कितने प्रकार की खादी के वस्त्रों का प्रकार उपलब्ध है. उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि खादी के वस्त्रों की बिक्री को बढ़ाएं ताकि इस क्षेत्र से जुड़े हजारों कारीगरों को रोजगार का नया अवसर मिले. यही महात्मा गांधी की नई सेवा होगी.
स्वच्छता अभियान और दीप प्रज्वलित में हुए शामिल
उनके साथ बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद थे. गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को रविशंकर प्रसाद ने कई कार्यक्रम में भाग लिया. सबसे पहले उन्होंने गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पाजंलि अर्पित किया और उसके बाद पटना के गर्दनीबाग के कच्ची तालाब के समीप स्वच्छता अभियान और दीप प्रज्वलित कार्य्रकम में भाग लिया.
यह भी पढ़ें-