Change in Traffic Route on Republic Day: 73वें गणतंत्र दिवस का आयोजन आज पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में होगा. सुरक्षा व्यवस्था और तमाम दृष्टिकोण से हर बार की तरह इस बार भी पटना के कई सड़कों को कुछ देर के लिए बंद किया गया है तो कई के रूट बदले गए हैं. सुबह सात बजे से यह लागू होगा. ऐसे में अगर आप इस समय कहीं निकलने वाले हैं तो जरा रूट देख लें नहीं तो परेशानी हो सकती है. आइए जानते हैं क्या किए गए हैं बदलाव.
कौन-कौन से रास्ते बंद रहेंगे?
- सुबह सात बजे से फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक-डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा.
- कोतवाली टी प्वाइंट से पुलिस लाइन तक जाने वाले वाल मार्ग कार्यक्रम की समाप्ति तक बंद रहेगा.
- भोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग से बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहे तक ही जा सकेंगे.
- न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा.
- पटना जंक्शन फ्लाइओवर उपर से उत्तर की तरफ रामगुलाम चौक व गांधी मैदान जाने वाली सड़कें भी आम वाहनों के लिए बंद रहेंगी.
कहां-कहां रूट बदले गए?
फ्रेजर रोड (मजहरुलहक पथ) में पटना जंक्शन-डकबंगला चौराहा (कवि गुरु रवींद्र चौक) से जेपी गोलंबर (मौर्या होटल मोड़) तक का पश्चिमी फ्लैंक केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री के कारकेड एवं इनके पारिवारिक वाहनों और अति विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा.
निजी वाहनों के लिए फ्रेजर रोड मजहरुलहक पथ में पटना जंक्शन-डकबंगला चौराहा तक और वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्य चौक पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे. यदि कोई वाहन एग्जीविशन रोड पर जाता है तो उसे बिग बाजार के सामने से पुन: वापस भट्टाचार्या मोड़ की ओर भेज दिया जाएगा.
देश रत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा (कवि गुरु रविंद्र चौक) एवं फ्रेजर रोड (मजरुलहक पथ) में डाकबंगला चौराहे (कवि गुरु रवींद्र चौक) से जेपी गोलंबर (मौर्या होटल मोड़) एवं चिल्ड्रेन पार्क (शहीद पीर अली पार्क) होते हुए कारगिल चौक मार्ग पर सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक सभी तरह के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी.