Patna News: राजधानी में बालू माफिया का खूनी खेल, 5 लोगों की मौत की खबर, अभी तक पुष्टि नहीं, एक शव मिला
Crime News Bihar: बिहटा के अमनाबाद दियारा में गोलीबारी की घटना हुई है. दोनों पक्षों की ओर से सैकड़ों राउंड गोली चलाई गई है. मौके से खोखा बरामद किया गया है.
पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा के दियारा इलाके में बालू खनन को लेकर दो गुटों में भिड़त हो गई. बुधवार देर रात से दोनों पक्षों की ओर से सैकड़ों राउंड गोली चलाई गई. मौके से खोखा बरामद किया गया है. गुरुवार सुबह तक गोलीबारी हुई है. इसमें पांच लोगों की मौत की खबर है. हालांकि इसको लेकर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पुष्टि नहीं की है. एसएसपी ने कहा कि बिहटा के अमनाबाद दियारा में पुलिस पहुंची लेकिन अभी तक कोई शव नहीं मिला है. खेतों में काम करने वाले स्थानीय लोगों और नाविकों ने अभी तक किसी की मौत के बारे में नहीं बताया है.
इधर, भोजपुर से एक शव बरामद किया गया है. बताया जाता है कि पटना जिले के सोन तटवर्तीय इलाके अमनाबाद और कटेसर में अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर यह घटना हुई है. गुरुवार की सुबह दो बालू माफिया के बीच सैकड़ों राउंड फायरिंग होने लगी. गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनेर थाना और बिहटा थाना की पुलिस बालू माफिया से मोटी रकम वसूली में लगी रहती है. कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है.
यह भी पढ़ें- Bihar Investors Meet 2022: नीतीश कुमार बोले- हर समस्या का होगा समाधान, तेजस्वी ने कहा- बिहार में माहौल अच्छा
कई थानों की पुलिस पहुंची, नहीं मिला शव
इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. बिहार पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली कि पांच लोगों की मौत की हुई है. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया. हालांकि घटनास्थल से पुलिस को एक भी शव नहीं मिला. कहा जा रहा है कि घटना में कई लोग घायल हैं जो छुपकर इलाज करा रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: लागल लागल झुलनिया में धक्का… तेज प्रताप यादव ने ये किस बच्चे को बुला लिया? लालू यादव का टू कॉपी निकला