Patna News: गंगा नदी में नहाने गए छह लड़के पानी के तेज बहाव में डूबे; दो का शव बरामद, 2 की तलाश अभी जारी
पटना में रविवार को गंगा नदी में नहाते समय छह लड़के डूब गए. इनमें से दो तैरकर बाहर निकल गए, जबकि अन्य सभी नदी में डूब गए. घटना बुद्धा कालोनी क्षेत्र के एलसीटी गंगा घाट पर की है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां रविवार को गंगा नदी में स्नान के दौरान छह बच्चे पानी की तेज धारा में बह गए. हालांकि, दो बच्चे किसी तरह से तैरकर पानी से बाहर निकलने में कामयाब रहे, जबकि चार अन्य नदी में डूब गए. घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के एलसीटी घाट की है, जहां घटना के बाद से ही चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई है.
इधर, घटना की सूचना पर बुद्धा कालोनी थाने की पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुट गई. छानबीन के बाद दो बच्चों का शव नदी से बरामद कर लिया गया है. वहीं, अन्य दो की तलाश जारी है. दोनों लापता बच्चों को गंगा नदी से निकलने के लिए गोताखोर और अन्य लोग लगे हुए हैं. वहीं, घटना के बाद से मौके पर चीख-पुकार मची हुई है. मौक पर लोगों की भीड़ जमा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में छात्रा के घर में घुस रहा था शिक्षक, लोगों ने पोल से बांधा, लाठी-डंडे से पीटा, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- दीदी का देवर दीवाना नहीं... धोखेबाज निकला, छपरा के इस केस को जानकर प्यार से उठ जाएगा आपका भरोसा