Patna News: जहाज घाट के पास दीघा थाना के सब इंस्पेक्टर की पिटाई, वारंटी को गिरफ्तार करने गए थे, नाम पूछते ही...
Digha Police Station: घटना बीते रविवार की शाम की है. दीघा थाना के सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार सिंह के साथ यह घटना हुई है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पटना: बिहार में कानून व्यवस्था लगातार चरमरा रही है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. आए दिन बिहार के विभिन्न जिलों में बड़ी घटनाएं हो रही हैं. आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बिहार में बदमाश अब पुलिसवालों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. वे पुलिसवालों पर भी हमला कर रहे हैं. घटना बीते रविवार शाम की है. दीघा थाने के सब-इंस्पेक्टर को कुछ लोगों ने खूब पीटा. वह वारंटी को गिरफ्तार करने गए थे. इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया जिसमें वो जख्मी भी हो गए.
वारंटी का नाम लेते ही टूट पड़े बदमाश
कुछ दिन पहले ही बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने पुलिस अधिकारियों से कहा था कि अपराधियों को आप नहीं दौराएंगे तो वो आपको दौराएंगे. अब पुलिस जब एक्शन में है तो अपराधी उन पर ही हमला कर दे रहे हैं. मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र के जहाज घाट के पास का है. दीघा थाना के सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार सिंह जब वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंचे यहां पहले से कुछ बदमाश मौजूद थे. राघवेंद्र कुमार सिंह ने वारंटी का नाम कहते हुए आगे पूछा ही कि उन पर बदमाश टूट पड़े.
सात से आठ की संख्या में थे हमलावर
वहां खड़े बदमाशों की उनसे नोक-झोंक हुई. इसके बाद उनकी पिटाई कर दी गई. चश्मा तोड़ दिया गया. दीघा थाना के सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार सिंह को गंभीर चोटें आईं. घटना के बारे में जानकारी देते हुए यह पूरा मामला बताया. सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार सिंह ने यह भी बताया कि सात-आठ की संख्या में लोग थे. एक की पहचान उन्होंने की है. उसका नाम बिट्टू है. वह पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. एफआईआर की जाएगी.
यह भी पढ़ें- ‘BJP के संपर्क में हैं जेडीयू के कई सांसद’, पूर्व उपमुख्यमंत्री का बड़ा दावा, CM नीतीश के इस फैसले को बताई वजह