पटनाः बिहार के भागलपुर में आंधी और बारिश के बाद गिरे पुल के स्ट्रक्चर की जांच होगी. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि भागलपुर के सुल्तानगंज में जो पुल गिरा है उसकी निष्पक्ष जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. यह बैलेसिंग ब्रिज था. बैलेंसिंग का काम पूरा नहीं हुआ था. पुल के पिलर पर ज्यादा दबाव था. रात 2:30 बजे आंधी आई और यह घटना घटी.
पुल के निर्माण में अगर गुणवत्तापूर्ण मैटेरियल का इस्तेमाल नहीं हुआ होगा तो उसमें भी कार्रवाई होगी. पुल निगम के एमडी से इस मामले पर रिपोर्ट मैंने मांगा है. आईआईटी रुड़की, एनआईटी पटना की भी टीम घटनास्थल पर जाकर मुआयना करेगी. वो हमको रिपोर्ट देगी. घटना कैसे हुई इसका पता हम लगा रहे. जेडीयू विधायक ललित नारायण मंडल को लगता है कि पुल निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है तो लिखित शिकायत हमको दें हम जांच कराएंगे.
यह भी पढ़ें- सुपौल में DFO के आवास और ऑफिस में निगरानी का छापा, एक करोड़ की जमीन और फ्लैट के कागजात मिले, नकद भी बरामद
पुल निर्माण में लगा भ्रष्टाचार का आरोप
बता दें बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज में करीब 1,710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा अगुवानी पुल मामूली सी आंधी नहीं झेल सका और शुक्रवार को धराशायी हो गया. इस हादसे की वजह से सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. गंगा नदी पर बन रहा अगुवानी पुल नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. स्थानीय जेडीयू विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा है कि पुल को बनाने के दौरान जमकर भ्रष्टाचार हुआ है.
पाया नंबर 4,5 और 6 पूरी तरह ध्वस्त
भागलपुर और खगड़िया जिले के अगुवानी घाट व सुल्तानगंज महासेतु के सुपर स्ट्रक्चर पाया नंबर 4,5,6 गिर कर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. गनीमत रही कि किसी जान माल की क्षति नहीं हुई. सुपर स्ट्रक्चर कार्य के लिए एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा केबल स्टैंड लगाने का कार्य बीएसएल कंपनी को दिया गया था.
चिराग ने कहा- बिहार में ही क्यों टूटते हैं पुल
इधर, पुल को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि कहीं न कहीं तो भ्रष्टाचार हुआ है. मिलावट हुई है. मुझे यह समझ नहीं आती है कि पुल बिहार में ही क्यों टूटते हैं. निर्माण कार्यों में मिलावट की जाती है और गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जाता है. सबसे बड़ी बात है कि कार्रवाई नहीं होती है. अगर दोषियों पर कार्रवाई की गई होती, निरीक्षण किया गया होता तो ऐसा नहीं होता. पिछली किसी घटना पर कार्रवाई नहीं की गई इसलिए ऐसा हो रहा है.
यह भी पढ़ें- लाउडस्पीकर और बुलडोजर विवाद पर बोले तेजस्वी- लोगों को भ्रमित किया जा रहा, पत्रकारों को नोटिस भेजने पर कही ये बात