Patna News: पटना में 2 युवकों की संदिग्ध मौत, एक अस्पताल में भर्ती, परिजनों ने कहा- शराब पीने से गई जान
Two Death in Patna Bihar: घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी की है. मंगलवार रात में शराब पीने की बात कही जा रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पटनाः राजधानी पटना में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतकों की पहचान बिस्कोमान कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय विवेक कुमार और 28 वर्षीय अखिलेश कुमार के रूप में की गई है. वहीं इसी कॉलोनी के रहने वाले अभिषेक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है. एक शख्स का इलाज चल रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि शराब पीने से इनकी मृत्यु हुई है जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. साथ ही पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav and Aishwarya: तेज प्रताप का ऐश्वर्या और उनके परिवार पर गंभीर आरोप, मांगे जा रहे करोड़ों रुपये
सुनसान जगह पर पी रहे थे शराब
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सूरज, अखिलेश, अभिषेक और एक अन्य युवक बिस्कोमान कॉलोनी के ही एक सुनसान जगह पर शराब पी रहे थे. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. सबको उल्टी होने लगी. तीन युवक गिर गए जबकि एक युवक धीरे-धीरे गली की ओर बढ़ता चला गया. आसपास के लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां सूरज उर्फ विवेक और अखिलेश को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद मृतकों के घर कोहराम मचा है.
बता दें कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन इसका अवैध तरीके से धंधा जारी है. कई जिलों से जहरीली शराब से मौत की खबर आ चुकी है. हाल ही में बिहार के छपरा से जहरीली मौत से खबर आई थी. इसके अलावा भी कई जिलों से ऐसी खबर आती रहती है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देकर इंतजार करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: अब खुलकर करिए कारोबार, बिहार सरकार ने सस्ती की बियाडा की जमीन, यहां पढ़िए काम की खबर