पटना: बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम (BMSICL) के महाप्रबंधक (परियोजना एवं निरूपण) संजीव रंजन के कई ठिकानों पर मंगलवार को विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने छापेमारी की. छापेमारी में टीम को करोड़ों रुपये की जमीन के बारे में पता चला है. शेखपुरा में आलीशान मकान को देखकर पता चलेगा कि महाप्रबंधक की जिंदगी किसी राजा-महाराजा से कम नहीं थी. वहीं बैंक अकाउंट से 50 लाख रुपये मिले हैं. देर शाम तक टीम को आठ करोड़ की अचल संपत्ति की जानकारी मिली थी. 


महाप्रबंधक संजीव रंजन पर सरकारी पद का दुरुपयोग कर काली कमाई जमा करने के आरोप में आय से अधिक का मुकदमा दर्ज करने के बाद स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है. खबर लिखे जाने तक पटना के रामकृष्ण पुरम आवास समेत दो आवास और कार्यालय में छापेमारी जारी थी. संजीव रंजन ने घर में स्विमिंग पूल तक बनवा रखा था. शेखपुरा के रामधनीपुर में जो मकान है उसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है. वह पटना क्लब के सदस्य भी हैं.



यह भी पढ़ें- Gaya Corona News: गया में कोरोना से इस साल पहली मौत, ANMMCH में युवक चल रहा था इलाज, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट


बड़े शहरों में घर और इंश्योरेंस में इन्वेस्ट


छापेमारी करने गई टीम को कर्नाटक और बंगलुरु में पत्नी के नाम पर घर के बारे में पता चला है. इस घर को उन्होंने एक कंपनी को किराए पर दिया है. एसवीयू की टीम ने जांच में पाया कि स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक के साथ इंडसइंड बैंक में 50.5 लाख रुपये जमा हैं. एलआईसी, एसबीआई लाइफ, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, मैक्स लाइफ, अविवा लाइफ और रियालयंस हेल्थ इंश्योरेंस में इन्वेस्ट किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार टीम को घर से चार लाख नकद और तीन किलो चांदी मिला है.



बता दें कि मंगलवार की शाम करीब तीन बजे ये छापेमारी शुरू हुई थी. तलाशी देर रात तक की जाएगी. अभियुक्त के फ्लैट नंबर 109 डियू लश कंट्री अपार्टमेंट (फ्रेंड्स कॉलोनी दीघा) का ताला बंद पाया गया. यह फ्लैट पत्नी के नाम से है. इसे खुलवाकर यहां भी जांच की जाएगी. महाप्रबंधक के ऑफिस से 50 हजार मिले हैं. इसके अलावा पत्नी सुमन रंजन के नाम पर बाढ़ और रांची में कई डिसमिल जमीन के बारे में पता चला है.


यह भी पढ़ें- 'अग्निपथ' को लेकर RJD-JDU एक साथ! तेजस्‍वी के ऐलान के बाद नीतीश कुमार की पार्टी के मंत्री-विधायक भी नहीं पहुंचे सदन