Patna News: आगे-आगे बैंड बाजा और घोड़े पर बैठा बुजुर्ग, नजारा देख कर धोखा खा गए पटना के लोग, जानें पूरा मामला
Bihar News: राजधानी पटना के विधानसभा के पास यह नजारा दिखा था. लोग नाच रहे थे. सबको लगा कि यह कोई शादी समारोह है लेकिन बाद में पता चला कि आखिर पूरा मामला क्या है.
पटनाः विधानसभा के पास बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यालय का नजारा मंगलवार को कुछ अलग सा दिखा. लोगों की नजर धोखा खा गई. कार्यालय के मुख्य गेट का नजारा देखकर यह पता ही नहीं चल पा रहा था कि यहां बिहार सरकार का कार्यालय है कोई शादी समारोह है. आगे-आगे बैंड-बाजा और पीछे घोड़े पर बैठा एक 60 साल का बुजुर्ग. साथ ही लोग खुशी में झूम रहे थे. नजारा शादी समारोह के जैसा था लेकिन सच्चाई कुछ और थी.
गेट पर कुछ देर बाराती की तरह नाचने झूमने के बाद यह काफिला कार्यालय में प्रवेश किया. आतिशबाजी भी हुई और लोग झूमते हुए कार्यालय के अंदर चले गए. बाद में पता चला कि एक घोड़े पर बैठा 60 साल का बुजुर्ग सरकारी कर्मी है और उसकी विदाई होने वाली है. इसी को लेकर जश्न मनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: कोचिंग संचालक का लीची के पेड़ से लटका मिला शव, समस्तीपुर के दलसिंहसराय की घटना, परिजनों में मचा कोहराम
घोड़े से उतार कर गोद में ले गए लोग
दरअसल, पुल निर्माण निगम कार्यालय के सफाई कर्मी लालबाबू कार्यालय के पास के यारपुर डोमखाना के रहने वाला हैं. लालबाबू अपने घर से ही आस पड़ोस और सगे संबंधियों को बाराती बनाकर कार्यालय पहुंचे थे. आगे पीछे बंदूकधारी दो गार्ड पैदल चल रहे थे. लालबाबू को घोड़े से उतार कर गोद में लेकर लोग साहब के चेंबर में ले गए जहां उनकी विदाई हुई.
विदाई समारोह में विधायक भी पहुंचे
सारण जिले के गरखा विधायक सुरेंद्र राम भी लालबाबू की विदाई समारोह में पहुंचे. पुल निर्माण निगम के अन्य कर्मचारियों ने बताया कि लालबाबू ने बहुत अच्छे से काम किया और लोगों के साथ घुल मिलकर रहे. विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए उन्होंने अधिकारी से अनुमति ली थी.
यह भी पढ़ें- Crime News: बिहार के गोपालगंज में छात्र को चाकू से गोदकर बदमाशों ने जख्मी किया, इसके बाद जिंदा आग में जलाया, मौत