पटना: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या की जा रही है, इसे लेकर सूबे सरकार ने वहां की सरकार से बातचीत की है. बिहार के डीजीपी और तमिलनाडु के डीजीपी के बीच बातचीत की गई है जिसके बाद दोनों राज्य की पुलिस की ओर से ही प्रेस रिलीज जारी किया गया है. बिहार पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी किया है. इसमें कहा गया है कि समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से ये सूचना आई कि तमिलनाडु राज्य में प्रवासी हिन्दी भाषी श्रमिकों तथा कामकाजी लोगों के साथ कुछ स्थानीय लोगों द्वारा हमला कर मारपीट की जा रही है. पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई सूचना पर तुरंत संज्ञान लिया. बिहार के डीजीपी ने तमिलनाडु राज्य के पुलिस महानिदेशक से बात कर स्थिति की जानकारी ली है.


वीडियो को बताया गलत


तमिलनाडु पुलिस द्वारा ये जानकारी दी गई है कि उत्तर भारतीयों और हिन्दी भाषी लोगों पर हमले को लेकर पोस्ट बिना तथ्यों की पुष्टि किए की गई है. यह भ्रामक तथा अफवाह है. प्रसारित किए जा रहे दो वीडियो में से एक वीडियो तमिलनाडु के त्रिपुर में बिहार और झारखंड के श्रमिकों के बीच झड़प की घटना का है, जबकि दूसरा वीडियो कोयम्बटूर के स्थानीय निवासियों के बीच विवाद की घटना का है. राज्य में सभी हिन्दी भाषी सुरक्षित हैं. सभी के मान सम्मान और जीवन की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है.



दोनों स्टेट की पुलिस कर रही ट्वीट


बिहार पुलिस की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि तमिलनाडु पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भ्रामक समाचार या अफवाह पर विश्वास ना करें. तमिलनाडु पुलिस ने अपने ट्विटर पर वस्तुस्थिति से संबंधित ट्वीट किया है. बिहार पुलिस भी अपने ट्विटर पर अद्यतन ट्वीट कर रही है.  पुलिस महानिदेशक, तमिलनाडु ने वहां की पुलिस के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर भ्रामक वीडियो का खंडन किया गया है. बिहार पुलिस ने इस वीडियो को रीट्वीट किया है. पुलिस के द्वारा भी लगातार वहां से संपर्क रखा जा रहा है. साथ ही स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या पर RJD एमएलए ने कही बड़ी बात, तेजस्वी के वहां जाने पर भी प्रतिक्रिया