RJD Poster War: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है. जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का पोस्टर एक्स अकाउंट पर शेयर किया जा रहा है तो दूसरी ओर आरजेडी के नेताओं ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का पोस्टर पटना की सड़कों पर लगाया है. पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है. साथ ही तेजस्वी यादव की उपलब्धि बताई गई है.
ये पोस्टर आरजेडी दफ्तर के बाहर लगा है. एक तरफ नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर तंज कसा गया है तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव की माई-बहिन मान योजना के ऐलान को भुनाने की कोशिश की गई है. बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी की तस्वीर लगी है. नीतीश की प्रगति यात्रा पर हमला बोलते हुए लिखा गया है, "प्रदेश का कर रहे हैं दुर्गति, यात्रा का नाम रखे हैं प्रगति". तेजस्वी की तस्वीर के नीचे लिखा है, "मेरी उम्र है कच्ची लेकिन जुबान है पक्की".
आरजेडी के पोस्टर में लिखा गया है कि महागठबंधन सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. वृद्धा पेंशन योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 से बढ़ाकर 1500 किया जाएगा. माई-बहिन मान योजना पर विशेष फोकस किया गया है.
वादों के जरिए महिलाओं को साधने की कोशिश
बता दें कि माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को साधने की गई कोशिश है. बिहार में 48 फीसद महिला वोटर हैं. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में लाड़ली बहन योजना से एनडीए को विधानसभा चुनाव में लाभ हुआ है. झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत महागठबंधन को लाभ हुआ. अब आरजेडी को तेजस्वी की माई-बहिन मन योजना से कितना लाभ होता है ये देखना होगा.
वैसे शराबबंदी के बाद से बिहार में महिलाएं नीतीश की पार्टी को वोट करती हैं. इसमें तेजस्वी कितना सेंध लगा पाएंगे यह समय बताएगा. उधर पोस्टर में एक और ध्यान देने वाली बात है कि लालू यादव की फोटो नहीं है. 2020 के विधानसभा चुनाव के पोस्टरों में लालू की तस्वीर नहीं थी. लोकसभा चुनाव 2024 के समय भी पोस्टरों में लालू की तस्वीर नहीं थी. एक बार फिर सिर्फ तेजस्वी यादव ही फोकस पर हैं.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: 2025 में कुर्सी छोड़ने को खुद ही तैयार नहीं CM नीतीश कुमार! पार्टी ने दे दिया सबूत