पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार की रात स्टेट गेस्ट हाउस के कैंपस में शराब की एक खाली बोतल दिखी है. ये बोतल कैंपस में कूडे की ढेर पर फेंकी हुई थी. इसे लेकर फिर से बिहार में शराबबंदी पर सवाल उठ रहे. जहरीली शराब से मौतों के सिलसिले के बीच मुख्यमंत्री आवास और राजभवन से चंद कदमों की दूरी पर स्टेट गेस्ट हाउस में शराब की बोतल मिली है. इस मुद्दे ने भी तूल पकड़ लिया है.


गेस्ट हाउस परिसर में शराब की बोतल


स्टेट गेस्ट हाउस पटना के वीवीआईपी और बेहद सुरक्षित माने जाने वाले एरिया में स्थित है. शराब की ये खाली बोतल सिर्फ मीडिया की टीम को ही नहीं दिखी. उधर, पार्किंग एरिया में कई सारी गाड़ियां लगी हुई थी. वहां मौजूद कई लोगों ने भी देखी है. या बोतल कूड़े के ढेर में फेंकी थी. हालांकि ये पता नहीं चल रहा कि ये बोतल यहां कैसे पहुंची है. बता दें कि बिहार में 70 से ज्यादा लोगों से जहरीली शराब से मौतें हो चुकी हैं. इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. इसी बीच गेस्ट हाउस में शराब की बोतल मिलने से भी कई सवाल उठ रहे.


पिछले साल बिहार विधान सभा कैंपस में मिली थी बोतल


बीते साल बिहार विधान सभा कैंपस में शराब की खाली बोतल मिली थी. इस मुद्दे ने भी काफी तूल पकड़ा था. कैंपस में शराब मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. विधान सभा परिसर में भी कूड़े के ढेर में शराब की बोतलें पड़ी थी. उस वक्त भी बिहार में शराब मिलने और शराबबंदी नीतियों पर सवाल उठाए जा रहे थे. इस साल फिलहाल शीतकालीन सत्र के दौरान ही छपरा, सीवान और बेगूसराय में शराब पीने से 70 से ज्यादा लोगों की मौत पर विपक्ष शराबबंदी कानून को रद्द करने की मांग कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर BJP के साथ जीतन राम मांझी, हम सुप्रीमो ने CM नीतीश से कर दी ये मांग