Road Accident: पटना में तेज रफ्तार का कहर, बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन की मौत, दो की हालत नाजुक
Patna News: मामला रूपसपुर थाना क्षेत्र का हैं. तीन मृत युवकों में दो की पहचान हो गई है. वहीं, एक की पहचान करने में पुलिस जुटी है. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Road Accident: राजधानी पटना के बेली रोड में आज (23 जुलाई) एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो बाइक सवार जख्मी हो गए. घटना के बारे में बताया जाता है कि आज शाम लगभग 7:15 बजे के करीब रूपसपुर थाना क्षेत्र में बेली रोड के एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. एक बाइक पर दो लोग सवार थे जबकि दूसरे बाइक पर तीन लोग सवार थे. दोनों बाइक काफी तेज रफ्तार में थी जिसकी वजह से दोनों बाइक सवार से तीन लोग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे आनन फानन में एम्स अस्पताल भेजा गया.
मौके पर जुटी लोगों की भारी भीड़
घटना की सूचना मिलते ही रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार अपने पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों शव को दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि राहगीरों और प्रत्यक्षदर्शियों ने सूचना दी थी कि दो बाइक की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई है. हम लोग जब पहुंचे तो तीन व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. हमलोगों ने दो घायल को एम्स अस्पताल भेज दिया है.
एक मृतक की नहीं हो सकी पहचान
आगे थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में तीन की मृत्यु हुई है उसमें दो की पहचान हुई है. दो मृतकों की पहचान रानीपुर फुलवारी शरीफ निवासी धर्मेंद्र यादव के 20 पुत्र वर्षीय सुमित राज और रानीपुर फुलवारी शरीफ का रहने वाला 24 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. कयास लगाया जा रहा है कि दोनों मृतक एक ही बाइक पर सवार थे. तीसरे मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. घटना के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन 15 से 20 मिनट के अंदर गाड़ियों का प्रचलन सुचारू हो गया.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बेगूसराय में 4 लोग आग में झुलसे, 1 की मौत, पीड़ित ने पड़ोसी पर पेट्रोल डाल जलाने का लगाया आरोप