पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा में गंगा नदी में तीन लोगों के डूबने से हुई मौत की घटना पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. वहीं, मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.


पांच दोस्त गंगा नदी में स्नान करने गए थे


पटना के मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में पांच दोस्त गंगा नदी में स्नान करने गए थे. इस दौरान बड़ा हादसा हो गया. गंगा स्नान करने गए पांच दोस्त डूब गए लेकिन इस हादसे में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवकों को बचा लिया गया. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों के सहयोग से दो युवकों को बचा लिया गया.


मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


गंगा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवकों की पहचान श्याम कुमार, शिवम कुमार और आयुष कुमार के रूप में की गई है. तीनों का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


रामनवमी के मौके पर जुटी थी भीड़


बताया जा रहा है कि रामनवमी को लेकर कई लोग मेकर में गंगा स्नान करने गए थे. इस दौरान पांचों युवक भी गंगा स्नान को गए थे. इस दौरान उन्हें गंगा नदी की गहराई का अहसास नहीं रहने के कारण पांचों दोस्त डूबने लगे. हालांकि वहां रामनवमी पर जुटी लोगों की भीड़ ने तुरंत दो युवकों को बचा लिया.


ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation: राहुल गांधी को पटना कोर्ट से नोटिस जारी, 12 अप्रैल को सशरीर हाजिर होने का आदेश