Patna News: PM मोदी के पटना दौरे को लेकर बदल रहेगी यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जानें शहर का ट्रैफिक रूट
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होने पटना आ रहे हैं. उनके पटना आगमन को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होने पटना आ रहे हैं. उनके पटना आगमन को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके मद्देनजर मंगलवार की शाम 4 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक आर ब्लाक-हार्डिंग रोड समेत 10 मार्गों पर वाहन नहीं चलेंगे. इस दौरान वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा. हालांकि एंबुलेंस, आपातकालीन, शव, विशिष्ट व पासधारक वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. अन्य वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी. इस दौरान आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार चौधरी की ओर से यातायात पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं.
राजधानी की यातायात व्यवस्था में भी किया गया ये बदलाव
- आर ब्लॉक आरओबी के ऊपर व नीचे से हार्डिंग रोड की ओर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. आर ब्लॉक आरओबी के ऊपर से गुजरने वाले वाहन वीरचंद पटेल पथ होकर आयकर गोलंबर होकर बेली रोड जाएंगे. वहीं, आर ब्लॉक के नीचे से हार्डिंग रोड की ओर जाने वाले वाहन आर ब्लॉक चौराहा से अटल पथ जा सकेंगे.
- मैंगल्स रोड में सप्तमूर्ति गोलंबर से दारोगा राय स्मारक और दारोगा राय स्मारक से मैंगल्स रोड और ईको पार्क की तरफ भी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
- आइपीएस मेस मोड़ से राजेंद्र चौक की ओर भी वाहन नहीं चलेंगे.
- माल रोड में 15 नंबर पुल के नीचे से सचिवालय गेट नंबर 01 की ओर भी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 15 नंबर पुल के ऊपर से हार्डिंग रोड में भी वाहन नहीं चलेंगे. ये वाहन सीधे पूरब गर्दनीबाग की ओर एवं पश्चिम चितकोहरा और अनिसाबाद की ओर जा सकेंगे.
- भिखारी ठाकुर पुल के ऊपर से हार्डिंग रोड में वाहनों का परिचलन नहीं होगा. इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन मीठापुर ओबरब्रिज के ऊपर से गर्दनीबाग, मीठापुर सब्जी मंडी की ओर जा सकेंगे.
कल बंद रहेगा संजय गांधी जैविक उद्यान
बता दें कि 12 जुलाई को बिहार विधानसभा भवन के सौ वर्षों के इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री आ रहे हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं, सुरक्षा को मद्देनजर शहर का इको पार्क पूरी तरह बंद रहेगा. वहीं, संजय गांधी जैविक उद्यान का गेट नंबर दो पूरी तरह बंद रहेगा. हालांकि, गेट नंबर एक से जैविक उद्यान में प्रवेश हो सकेगा. मोदी के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके मद्देनजर पटना एयरपोर्ट से बिहार विधानसभा तक 70 मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: मंत्री राम सूरत राय पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- 17 साल से राजस्व व भूमि सुधार विभाग पर BJP का कब्जा