पटना: फुलवारीशरीफ-अनीसाबाद सड़क पर प्रखंड कार्यालय के समीप सोमवार की दोपहर चलती ऑटो पर अचानक एक पेड़ गिर गया. ऑटो में ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे. एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. ऑटो ड्राइवर समेत तीन लोगों की हालत गंभीर है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस पहुंची. घायलों को एम्स भेजा गया. घटना दोपहर एक बजे के आसपास की बताई जा रही है.


फुलवारीशरीफ-अनीसाबाद सड़क पर प्रखंड कार्यालय के आगे नगर परिषद का कूड़ा डंपिंग यार्ड है. सोमवार की दोपहर नगर परिषद के सफाईकर्मी जेसीबी से कूड़े का उठाव कर रहे थे. यार्ड के समीप एक सूखे ताड़ के पेड़ में जेसीबी के सटने के साथ ही पेड़ मुख्य मार्ग से गुजर रहे टेंपो पर गिर गया. इसके बाद अफरातफरी मच गई. हादसे में टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने कहा- सोनिया गांधी ने लालू-नीतीश को बताई औकात, 20 मिनट में किया बाहर


एम्स में इलाज कराने जा रहे थे विनोद


ऑटो में सवार कटिहार के मिर्जाबाड़ी निवासी परमानंद सिंह के पुत्र विनोद कुमार सिंह एम्स में अपना इलाज कराने आए थे. वह चालक के बगल में बैठे थे. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जहानाबाद निवासी अलाउद्दीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अलाउद्दीन फुलवारीशरीफ के अलमिजान नगर नया टोला में मकान बना कर रहते थे. न्यू मार्केट में उनकी बैग की दुकान थी.


तीन लोग हुए हादसे में जख्मी


इस हादसे में तीन लोग जख्मी हुए हैं. दानिश, फैजान और चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी जताई. आक्रोशित लोगों ने कहा कि सड़क पर दर्जनों सूखे पेड़ को हटाने की मांग की गई है कई बार लेकिन कार्रवाई नहीं हुई अब तक. इसके चलते आज इस तरह का हादसा हो गया.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'मिशन' को पूरा करने में लगे नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री ने की कृष्णा पटेल से मुलाकात