पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में प्रेम विवाह के दो माह बाद एक नवविवाहिता अपने आशिक के साथ फरार हो गई है. मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र के रौनीया गांव की है. इस घटना के बाद पति समेत ससुराल के लोग हैरान हैं. यही नहीं नव विवाहिता अपने साथ स्वर्णभूषण और पैसा भी ले गई है, जिसके बाद पीड़ित पति अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी रात-रातभर अपने गांव के ही एक बॉयफ्रेंड से मोबाइल पर बात किया करती थी.


प्राप्त जानकारी के अनुसार, नौबतपुर के रौनिया निवासी लालदेव यादव का पुत्र सत्यानंद को मनेर के रेवालीला टोला निवासी उमेश यादव की पुत्री रानी कुमारी उर्फ सुमन से 15 महीना पहले सराय बाजार में मुलाकात हुई थी. दोनों रात-रात भर फोन से बात करने लगे और बाद में दोनों ने अपने-अपने परिवार को राजी कर करीब दो माह पूर्व शादी की. सत्यानंद का आरोप है कि उसकी पत्नी रानी कुमारी शादी के बाद रात-रात भर किसी अन्य शख्स से मोबाइल पर बात किया करती रहती थी. उसे अपनी पत्नी के ऊपर शक हुआ.


ये भी पढ़ें- Saharsa News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्चे की मौत, खेत में काम कर रहे मां-बाप को पानी देने गया था मासूम


पत्नी घंटों किसी गैर मर्द से करती थी फोन पर बात


सत्यानंद ने बताया कि वह अपने किसी प्रेमी से मोबाइल पर घंटों बात करती थी. पत्नी का किसी और से फोन पर बात करना पति को नागवार गुजरता था. इसे लेकर दोनों के बीच कई बार बहस भी हो चुकी थी. इसी बीच पत्नी रानी कुमारी शादी के महज दो महीना बाद ही सोमवार को ससुराल से रुपए और सोने के गहने लेकर फरार हो गई.


ग्रामीणों ने बताया कि पत्नी के साथ मारपीट करता था पति


हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पति सत्यानंद के द्वारा पत्नी के साथ मारपीट की गई थी, जिसके बाद वह घर से भाग निकली. वहीं, इस संबंध में नौबतपुर थाने के थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. मौखिक रूप से महिला के घर छोड़कर जाने की जानकारी मिली है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.


ये भी पढ़ों- Agnipath Protest: उग्र प्रदर्शन के बाद कार्रवाई शुरू, समस्‍तीपुर में कोच‍िंग संचालक गिरफ्तार तो नवादा में 164 संस्‍थानों को नोटिस