Patna Crime: राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम दो लोगों को गोली मारने की सूचना मिली है. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक इलाके में घटी है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार ने टैंपो स्टैंड के पास गोलियां चलाई हैं. बदमाशों की गोली से ऑटो में बैठे दो लोग घायल हो गए. वहीं, अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से मौके भगदड़ मच गई.


घटना को अंजाम देकर मौके से बदमाश फरार


उधर, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, गोलीबारी में घायल दोनों युवकों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ में जुट गई.


दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है- डीएसपी


घटना की जानकारी देते हुए दानापुर के डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया कि मंगलवार की शाम सात बजे के करीब दीघा इलाके के रामजी चौक टेंपो स्टैंड के पास दीघा के ही निवासी नीरज और राजू नाम के दो व्यक्ति एक ऑटो में बैठे हुए थे. इस दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों में इनके ऊपर गोली चला दी. घटना में दोनों जख्मी हो गए. इलाज के लिए उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों का इलाज चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने अपराध को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी और कड़े निर्देश दिए थे.


ये भी पढे़ं: Bihar News: बेगूसराय में 4 लोग आग में झुलसे, 1 की मौत, पीड़ित ने पड़ोसी पर पेट्रोल डाल जलाने का लगाया आरोप