Bihar News: बिहार में मानसून आते ही सब्जियों के भाव बढ़े, रसोई में तड़के की महक हुई कम
Patna News: बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन इसका असर लोगों के पॉकेट पर भी पड़ रहा है. मानसून के साथ ही बाजार में लगभग सभी सब्जियां महंगी हो गई है.
Bihar News: पटना में झमाझम बारिश हो रही है और बारिश के बीच आम लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं. भीषण बारिश के बीच सब्जियां महंगी हो गई है. आइए जानते हैं कि पटना की मंडी में सब्जी में क्या हाल है और कौन सी सब्जी महंगी हुई? ठेले पर सब्जी बेचने वाले ने कहा टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा तो वहीं, शिमला मिर्च 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है. ठेले वाले ने बताया बारिश की वजह से ये सब्जियां महंगी हो गई हैं. टमाटर भी दूसरे राज्य से आ रहा है. रांची से लाए गए टमाटर पटना में बेचा जा रहा है.
धनिया पत्ती सबसे महंगी
सब्जी लेने आए एक साइकिल सवार ने बताया कि सब्जी महंगी है, लेकिन किया भी क्या जा सकता है? लेना तो हैं. वहीं, एक और सब्जी विक्रेता ने सब्जी महंगे होने का कारण सब्जियों का आयात और उत्पादन बताया. पटना में सबसे महंगी धनिया की पत्ती बिक रही है. वर्षा के कारण जल्दी खराब होने वाले सब्जी अधिक महंगी बिक रही है. बैंगलोर से पटना में मंगवाई गई धनिया की पत्ती 300 रुपये किलो बिक रही है.
'पॉकेट पर पड़ रहा है महंगाई का असर'
एक अन्य ग्राहक ने बताया कि सब्जी का दाम दो गुना महंगा हो गया है. नेनुआ जो 20 रुपये था आज 40 रुपये किलो में मिल रहा है. बरसात की वजह से आलू और प्याज भी महंगा हो गया है. आलू 180 रुपये में 5 किलो बिक रहा है तो वहीं, प्याज 220 रुपये में 5 किलो मिल रहा है. प्याज दूसरे देशों में जाने की वजह से महंगा है. वहीं, सब्जी लेने आईं एक बुजुर्ग महिला ने कहा महंगाई का बहुत असर पॉकेट पर पड़ रहा है. कोई भी एक सब्जी 50 रुपये के नीचे नहीं है.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर की बिसात से आरजेडी में मची खलबली, जगदानंद सिंह को जारी करना पड़ा लेटर