Patna News: ‘बदतमीज’ थानेदार की करतूत के बाद पीड़िता ने कहा- बिहार की स्थिति बदतर, SHO को करें बर्खास्त, देखें VIDEO
दोनों महिलाएं सोमवार को सचिवालय थाने में मोबाइल छिनतई के संबंध में आवेदन देने गई थीं. आवेदन के बाद थानेदार ने बदतमीजी की थी. रिसीविंग मांगने पर विवाद बढ़ा था.
पटनाः राजधानी पटना के सचिवालय थाने के प्रभारी की महिलाओं के साथ बदतमीजी वाली हरकत का वीडियो सामने आने के बाद अब महिलाओं का भी बयान आ गया है. पीड़ित महिलाओं ने थानेदार की करतूत को बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से कार्रवाई की मांग तक कर दी है. दोनों महिलाएं सचिवालय सहायक के पद पर हैं. राजस्व विभाग में पदस्थापित प्रीति कुमारी ने बताया कि ये महिला के सम्मान के विरुद्ध घटी घटना है. जब पुलिस सचिवालय सहायक के साथ इस तरह से बर्ताव करती है तो आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा?
वहीं, उद्योग विभाग में पदस्थापित दूसरी महिला कंचन कुमारी ने बताया- “मैं तो साथ में थी और जो भी घटना हुई उसका मैंने ही वीडियो बनाया था. यहीं कहना चाहती हूं कि बहुत ही बदतर स्थिति है. मैं यही चाहती हूं कि उनके (थानेदार) खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. मुख्यमंत्री ने जो महिलाओं के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई हैं उसमें कोई बाधा ना हो इसलिए कार्रवाई की जाए.
पटना के सचिवालय थाना के 'बदतमीज़' थानेदार की करतूत को कैमरे में कैद करने वाली दोनों बहादुर महिला ने कैमरे पर आकर हल्ला बोल दिया.थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.प्रीति कुमारी और कंचन कुमारी दोनों सचिवालय सहायक के पद पर हैं. pic.twitter.com/uxJ8wzz76r
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 11, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar News: मकर संक्रांति से पहले सरकारी शिक्षकों को मिला बंपर उपहार, विभाग से मिला निर्देश, देख लें कब तक आएगा वेतन
तत्काल कार्रवाई की मांग
महिला ने कहा कि रिपोर्ट लिखवाने के बाद इतना तक थानेदार ने कह दिया कि इसको अंदर जेल में बंद कर दो. एफआईआर की कॉपी नहीं मिलेगी. जिसको भी बुलाना है बुला लो अपने बाप को बुलाना है तो बुला लो. एक महिला के साथ इस तरह से बात की जाती है. आप समझ सकते हैं कि समाज की अन्य महिलाओं के साथ ये किस तरह का व्यवहार करते होंगे. सरकार से यही मांग है कि इस तरह के जो भी व्यक्ति हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो. फिलहाल इस थानेदार पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. तत्काल बर्खास्त किया जाए जिससे समाज में एक संदेश जाए. बता दें कि दोनों महिलाएं सोमवार को थाने में मोबाइल छिनतई के संबंध में आवेदन देने गई थीं. आवेदन के बाद थानेदार ने बदतमीजी की थी.