पटनाः बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है. जेडीयू से उम्मीदवार कौन होगा इस पर अभी कुछ साफ नहीं हो सका है. शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पटना जंक्शन स्थित देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की 58वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे. इस दौरान राज्यसभा सीट को लेकर पूछे जाने पर जवाब दिया.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि रुक जाइए सब का सब मालूम हो जाएगा. यह बात कहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गाड़ी में बैठकर चले गए. मुख्यमंत्री की इस बात से समझा जा सकता है कि जेडीयू में राज्यसभा सीट को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है. पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे नीतीश कुमार के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, छोटू सिंह समेत कई और नेता भी थे.


यह भी पढ़ें- VIDEO: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में देखिए झोपड़ी वाला स्कूल, नालंदा में फिर खुली शिक्षा व्यवस्था की पोल


'उचित समय पर निर्णय लेंगे नीतीश कुमार'


इधर,  बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह जेडीयू के बड़े नेता के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री और साथ में ललन सिंह भी जेडीयू के सम्मानित नेता हैं. सभी का निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेते हैं. इन सभी नेताओं से आग्रह है कि मिल बैठकर के जनता के हित के लिए उचित फैसला लें जिसमें कोई विवाद न हो. अरविंद सिंह ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार समय पर उचित निर्णय लेंगे.


कल ही नीतीश कुमार ने की थी बैठक


बता दें कि गुरुवार की शाम ही मुख्यमंत्री नीतीश ने बैठक की थी. साथ में आरसीपी सिंह और ललन सिंह भी मौजूद थे. तीनों नेताओं की करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई थी. सीएम आवास से बाहर निकलने के दौरान आरसीपी सिंह ने भी मीडिया से कोई बात नहीं की और चले गए.


यह भी पढ़ें- Bihar News: पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, कहा- 24 घंटे में सरेंडर करो नहीं तो चलेगा बुलडोजर, पत्रकार हत्याकांड से जुड़ा है मामला