(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Patna News: पटना में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में पत्नी ने दर्ज कराई FIR, मेयर सीता साहू के बेटे का आया नाम
Property Dealer Arun Kumar Murder: आलमगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिस जगह पर हत्या की घटना हुई है उसके आसपास में ही मेयर सीता साहू का भी घर है.
Property Dealer Arun Kumar Murder Case: पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के मलिया महादेव रोड में बीते रविवार (23 जून) को सुबह-सुबह प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसमें पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार का भी नाम है.
हत्या की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. इसमें दिख रहा है कि दो बदमाश आते हैं अरुण कुमार के पास पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगते हैं. अरुण कुमार अपनी जान बचाने के लिए भागे लेकिन दौड़ते हुए बदमाशों ने गोली मार दी. प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार सुबह-सुबह अपने घर से कुछ दूरी पर टहलने निकले थे.
स्थानीय लोगों के अनुसार कई राउंड गोली चलाए जाने की बात कही गई है. गोली लगने के बाद लोग जुटे और अरुण कुमार को एनएमसीएच लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार की हत्या की खबर सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों में कोहराम मच गया.
फिलहाल हत्या का कारण अब तक स्पष्ठ नहीं हो सका है. अरुण जमीन जमीन की खरीद-बिक्री करते थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी से कोई जुड़ा मामला हो सकता है. एएसपी ने कहा है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से शूटर की पहचान की जा रही है. परिजनों को जिन लोगों पर शक है उनसे पुलिस पूछताछ करेगी.
आलमगंज थाने में दर्ज कराई गई है शिकायत
इस कांड को लेकर अरुण कुमार की पत्नी आशा कुमारी ने आलमगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पहला नाम मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार का है. पत्नी ने जमीन विवाद और पुरानी दुश्मनी का हवाला देते हुए हत्या करने की बात लिखी है. बता दें कि जिस जगह पर घटना हुई है उसके आसपास में ही मेयर सीता साहू का भी घर है.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: बिहार में एक और परीक्षा में हो गई बड़ी धांधली, 14 केंद्रों पर हो रहा था एग्जाम, 16 गिरफ्तार