पटना: पति-पत्नी के बीच विवाद की खबरें आम हैं. कई बार मामला थाने तक भी पहुंच जाता है. राजधानी पटना में बुधवार को कुछ ऐसी ही घटना हो गई. ठंड में पत्नी ने पति के स्वेटर को धोने के लिए पानी में डाल दिया. इस बात से पति इतना आवेश में आ गया कि उसने पूरे घर में आग लगा दी. आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई. पत्नी को भी कुछ समझ नहीं आया. इस बीच आग की लपटें भी तेज हो गईं. चंद मिनटों में आग पूरे घर में फैल गई.


पीरमुहानी इलाके की घटना


यह पूरा मामला राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पीरमुहानी इलाके का है. बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास यह घटना हुई है. इस पूरी घटना के बारे में बताया जाता है कि पति-पत्नी पीरमुहानी इलाके में एक वकील के मकान में किराए पर रहते हैं. महिला ने बताया कि उसने अपने पति के स्वेटर को धोने के लिए पानी में डाल दिया था. इसी बीच उसके पति ने स्वेटर की डिमांड कर दी. उनसे बताया कि स्वेटर को धोने के लिए पानी में डाल दिया है.


दमकल को देनी पड़ी सूचना


यह बात सुनते ही पति गुस्से में आ गया. पति ने दूसरे कपड़ों में आग लगा दी. पत्नी अपने पति को कुछ समझा पाती और रोकती इससे पहले ही आग फैलने लगी. उसने रोकने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी. चंद मिनटों में आग की लपटें फैल गईं. लोगों ने दमकल को सूचना दी. कुछ देर के बाद आग पर काबू पाया गया.


पति को पुलिस ने हिरासत में लिया


इधर घटना के बाद पुलिस को भी इसकी जानकारी मिली. गांधी मैदान थाना की पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया. इस मामले में गांधी मैदान थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने एबीपी न्यूज़ से बताया कि हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ की गई. पता चला कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसका इलाज भी चल रहा है. इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें- Kaimur News: कैमूर में रामविलास की पार्टी करेगी CM नीतीश की समाधान यात्रा का विरोध, बताए ये बड़े कारण